मार्क वेबर-
2011 में जब भारत ने पहली बार एफ-1 रेस का आयोजन किया तो कई दिग्गज ड्राइवरों ने इसमें हिस्सा लिया। जहां भारत में एफ-1 का क्रेज छाया हुआ था, वहीं क्रिकेट प्रशंसकों के जोश में कोई कमी नहीं आई। क्योंकि रेड बुल के ड्राइवर मार्क वेबर का क्रिकेट बिना खेले इस देश से जाने का मन नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में गौतम गंभीर की गेंदों का सामना किया और विश्व को दिखाया कि कंगारू खिलाड़ी क्रिकेट में बहुत दम-खम रखते हैं। मार्क वेबर को खेलते देख प्रशंसकों ने खूब तालियां बजाकर माहौल खुशनुमा बना दिया।
तीन अक्टूबर से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) शुरू होने जा रहा है। खबरें सुनने में आ रही हैं कि कुछ फुटबॉलर अपना हाथ भारत में धर्म माने जाने वाले खेल क्रिकेट में भी आजमाएंगे। इससे पहले जितने अन्य खेल के खिलाडि़यों ने क्रिकेट में हाथ आजमाए हैं, उनके बारे में जरूर याद रखे ताकि फुटबॉलर्स को क्रिकेट खेलते देखने का मजा उठा सके।