फर्नांडो लॉरेंटे-
स्पेन के साथ विश्व कप जीतने के बाद फुटबॉलर फर्नांडो लॉरेंटे ने ‘सेव द चिल्ड्रन’ का ब्रांड एम्बेस्डर बनकर भारत में समय बिताया। तब तक भारत में हर साल बच्चों की मौत का आंकड़ा 20 लाख पहुंच गया था। सेविला के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने बच्चों के साथ मस्ती का माहौल बनाया और भारत में धर्म जाने वाले खेल का पूरा आनंद उठाया। फर्नांडो ने ग्रामीण इलाके के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और वो बच्चें आज तक इस पल को भूल नहीं पाए हैं। फर्नांडो ने गली क्रिकेट खेला और बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाए।