दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की पर आपका दिल आ जाए और आप उसके दोस्त बन जाएँ तो क्या ही बात हो!
लेकिन अगर बात दोस्ती से आगे बढ़े ही नहीं और वो आपमें सिर्फ एक दोस्त देखे, प्रेमी नहीं तो इस से बड़ी दिल तोड़ने वाली बात क्या होगी?
याद रहे दोस्तों, दोस्ती और प्यार के बीच बड़ी छोटी सी दीवार होती है, पार नहीं की तो ज़िन्दगी भर दोस्त ही रहोगे, बॉयफ्रेंड नहीं!
आओ बताएँ कि कौन से काम करने से लड़कियाँ आपको सिर्फ दोस्त बनायेंगी, बॉयफ्रेंड कभी नहीं:
1) जिस लड़की को पसंद करते हो, हर वक़्त उसके लिए सेवक बनना बंद करो! यानि कि ऑफिस में या कॉलेज में, थिएटर में या रेस्टोरेंट में, उसके बैग उठाना, उसके छोटे-छोटे सामान को सम्भालना बंद करो! वो लड़की इन चीज़ों का ध्यान खुद भी रख सकती है| यह सब करोगे तो वो तुम्हे अच्छा और ज़िम्मेदार दोस्त समझेगी, बॉयफ्रेंड नहीं! उसे स्पेशल होने का एहसास करवाओ लेकिन उसके नौकर बनके नहीं, उसका साथी बनकर!
2) कॉलेज के पहले ही दिन सभी लड़कियों से राखी बंधवाने की ज़रुरत नहीं है! पता चला अगले दिन जो नयी लड़की आई और तुम्हारा दिल ले गयी, मजबूरी में उस से भी राखी बँधवानी पड़ी क्योंकि तुम जगत-भैया की उपाधि तो पहले ही दिन ले चुके थे! मर्द बनो जो लड़कियों का आशिक़ भी बन सकता है, सिर्फ भाई या दोस्त नहीं!
3) कॉलेज या ऑफ़िस के बाद ग्रुप में शराब/सिगरेट मत पीने जाओ यारो! लड़की समझेगी तुम उसके दोस्त हो और साथ में हैंग आउट कर रहे हो, बजाये इसके कि उसे तुम्हारे ज़रुरत तब महसूस हो जब वो अपने दोस्तों के साथ बैठी हो और तुम्हारी याद आये! थोड़ी दूरी ज़रूरी होती है जब पास जाना हो!
4) लड़कियों की हर बात में हाँ में हाँ मिलाना उन्हें कुछ देर के लिए तो खुश कर सकता है लेकिन दिल में उन्हें यही लगेगा कि कितना अच्छा दोस्त है, हमारी हर बात मानता है, कितना स्वीट है! बस भाई, जहाँ उसने तुम्हें स्वीट समझ के दिल में जगह दे दी, समझ लेना कि प्रेमी बनने के सारे रास्ते बंद! कभी-कभी उसे ना भी कहो, उसकी ग़लत बातों में हामी भरने कि बजाये उसे सही रास्ता भी दिखाओ! सौ बात की एक बात, उसे बताओ कि तुम उसके दोस्त तो हो लेकिन सिर्फ दोस्त नहीं और तुम्हें उसका ख़याल दोस्ती से ज़्यादा है!
5) जब भी कोई लड़की तुमसे अपने पुराने आशिक़ को लेकर दिल का हाल बांटने लगे समझ जाओ कि तुम बहुत जल्दी बेस्ट फ्रेंड वाली सूची में आने वाले हो! उसके जज़्बातों को समझो लेकिन हर वक़्त उसके दुखड़े सुनने के लिए हाज़िर रहने की ज़रुरत नहीं है| जो लड़की यह जानती है कि तुम उसके जज़्बातों को गहराई से जानते हो, वो तुमसे इश्क़ कभी नहीं करेगी, बस दोस्त बना कर रखेगी!
ऐसी ही और भी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखो और अपने पसंद कि लड़की को यह एहसास दिलाते रहो कि तुम दोस्ती से कुछ ज़्यादा में दिलचस्पी रखते हो! दोस्त तो उसे बहुत मिल जाएँगे, पर तुम्हारे जैसा बॉयफ्रेंड शायद नहीं मिलेगा, ये बात उसे मालूम पड़ जानी चाहिए!
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…