4) लड़कियों की हर बात में हाँ में हाँ मिलाना उन्हें कुछ देर के लिए तो खुश कर सकता है लेकिन दिल में उन्हें यही लगेगा कि कितना अच्छा दोस्त है, हमारी हर बात मानता है, कितना स्वीट है! बस भाई, जहाँ उसने तुम्हें स्वीट समझ के दिल में जगह दे दी, समझ लेना कि प्रेमी बनने के सारे रास्ते बंद! कभी-कभी उसे ना भी कहो, उसकी ग़लत बातों में हामी भरने कि बजाये उसे सही रास्ता भी दिखाओ! सौ बात की एक बात, उसे बताओ कि तुम उसके दोस्त तो हो लेकिन सिर्फ दोस्त नहीं और तुम्हें उसका ख़याल दोस्ती से ज़्यादा है!