Categories: प्रेम

अगर आप यह 5 काम करते हैं तो लड़कियाँ आपको सिर्फ दोस्त बनायेंगी, बॉयफ्रेंड कभी नहीं!

दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की पर आपका दिल आ जाए और आप उसके दोस्त बन जाएँ तो क्या ही बात हो!

लेकिन अगर बात दोस्ती से आगे बढ़े ही नहीं और वो आपमें सिर्फ एक दोस्त देखे, प्रेमी नहीं तो इस से बड़ी दिल तोड़ने वाली बात क्या होगी?

याद रहे दोस्तों, दोस्ती और प्यार के बीच बड़ी छोटी सी दीवार होती है, पार नहीं की तो ज़िन्दगी भर दोस्त ही रहोगे, बॉयफ्रेंड नहीं!

आओ बताएँ कि कौन से काम करने से लड़कियाँ आपको सिर्फ दोस्त बनायेंगी, बॉयफ्रेंड कभी नहीं:

1) जिस लड़की को पसंद करते हो, हर वक़्त उसके लिए सेवक बनना बंद करो! यानि कि ऑफिस में या कॉलेज में, थिएटर में या रेस्टोरेंट में, उसके बैग उठाना, उसके छोटे-छोटे सामान को सम्भालना बंद करो! वो लड़की इन चीज़ों का ध्यान खुद भी रख सकती है| यह सब करोगे तो वो तुम्हे अच्छा और ज़िम्मेदार दोस्त समझेगी, बॉयफ्रेंड नहीं! उसे स्पेशल होने का एहसास करवाओ लेकिन उसके नौकर बनके नहीं, उसका साथी बनकर!

2) कॉलेज के पहले ही दिन सभी लड़कियों से राखी बंधवाने की ज़रुरत नहीं है! पता चला अगले दिन जो नयी लड़की आई और तुम्हारा दिल ले गयी, मजबूरी में उस से भी राखी बँधवानी पड़ी क्योंकि तुम जगत-भैया की उपाधि तो पहले ही दिन ले चुके थे! मर्द बनो जो लड़कियों का आशिक़ भी बन सकता है, सिर्फ भाई या दोस्त नहीं!

3) कॉलेज या ऑफ़िस के बाद ग्रुप में शराब/सिगरेट मत पीने जाओ यारो! लड़की समझेगी तुम उसके दोस्त हो और साथ में हैंग आउट कर रहे हो, बजाये इसके कि उसे तुम्हारे ज़रुरत तब महसूस हो जब वो अपने दोस्तों के साथ बैठी हो और तुम्हारी याद आये! थोड़ी दूरी ज़रूरी होती है जब पास जाना हो!

4) लड़कियों की हर बात में हाँ में हाँ मिलाना उन्हें कुछ देर के लिए तो खुश कर सकता है लेकिन दिल में उन्हें यही लगेगा कि कितना अच्छा दोस्त है, हमारी हर बात मानता है, कितना स्वीट है! बस भाई, जहाँ उसने तुम्हें स्वीट समझ के दिल में जगह दे दी, समझ लेना कि प्रेमी बनने के सारे रास्ते बंद! कभी-कभी उसे ना भी कहो, उसकी ग़लत बातों में हामी भरने कि बजाये उसे सही रास्ता भी दिखाओ! सौ बात की एक बात, उसे बताओ कि तुम उसके दोस्त तो हो लेकिन सिर्फ दोस्त नहीं और तुम्हें उसका ख़याल दोस्ती से ज़्यादा है!

5) जब भी कोई लड़की तुमसे अपने पुराने आशिक़ को लेकर दिल का हाल बांटने लगे समझ जाओ कि तुम बहुत जल्दी बेस्ट फ्रेंड वाली सूची में आने वाले हो! उसके जज़्बातों को समझो लेकिन हर वक़्त उसके दुखड़े सुनने के लिए हाज़िर रहने की ज़रुरत नहीं है| जो लड़की यह जानती है कि तुम उसके जज़्बातों को गहराई से जानते हो, वो तुमसे इश्क़ कभी नहीं करेगी, बस दोस्त बना कर रखेगी!

ऐसी ही और भी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखो और अपने पसंद कि लड़की को यह एहसास दिलाते रहो कि तुम दोस्ती से कुछ ज़्यादा में दिलचस्पी रखते हो! दोस्त तो उसे बहुत मिल जाएँगे, पर तुम्हारे जैसा बॉयफ्रेंड शायद नहीं मिलेगा, ये बात उसे मालूम पड़ जानी चाहिए!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago