रिश्तों में पैसे के बारे में बात हो तो थोड़ा अटपटा लगता ही है|
वहीं अगर एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से ज़्यादा पैसे कमाए तो ये एक बहुत ही पेचीदा मुद्दा बन जाता है जिस से रिश्ता ख़त्म होने तक की नौबत आ सकती है! ऐसे में क्या करें?
आईये बताऊँ 5 तरीके जब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से ज़्यादा कमाए और इस गहन मुद्दे को आसानी से संभाल सकते हैं और शांति बनाये रख सकते हैं:
1) समझौता कीजिये
जी हाँ, सबसे पहले मान लीजिये कि गर्लफ्रेंड ज़्यादा कमाती है लेकिन ये भी तय कर लीजिये कि रिश्ते की परिभाषा इनकम से नहीं नापी जायेगी! इसके बाद ये तय कर लीजिये कि कौन कहाँ कितना पैसा खर्चेगा! कोशिश कीजिये सांझे खर्चों में बराबर की हिस्सेदारी हो ताकि ना तो किसी पर बोझ पड़े और ना ही किसी को हीन भावना आये!
2) जॉइंट अकाउंट
ये दूसरा तरीका है 50-50% की ज़िम्मेदारी का! मतलब एक जॉइंट अकाउंट खोलिए जहाँ आप दोनों की इनकम का एक हिस्सा हर महीने जमा होगा और सांझे खर्चे उसी अकाउंट से किये जाएँगे! ये शादी के बाद और भी ज़रूरी हो जाएगा ताकि ऐसा ना लगे कि एक पार्टनर पर ज़रुरत से ज़्यादा भार डाला जा रहा है!
3) दिल की बात
अपने सपनों, चाहतों, ख़्वाहिशों के बारे में एक दूसरे से खुल के बात करें| जब आप एक दूसरे के दिल का हाल जानेंगे तो एक दूसरे की मदद कर पाने, एक दूसरे के सपनों को पूरा कर पाने का ख़याल भी रख पाएँगे! और फिर यही तो मोहब्बत भी होती है, एक दूसरे के लिए, ना कि सिर्फ़ अपने लिए!
4) बजट
बजट बनाना आसान होता है, उस पर चलना मुश्किल और ये विश्लेषण करना कि पिछले महीने का बजट कैसा रहा, कहाँ जीते, कहाँ चूके और भी मुश्किल! लेकिन इसकी आदत डाल लीजिये ताकि अपनी ज़िम्मेदारियों का पता रहे और ये ना लगे कि एक सिर्फ़ खर्चता ही जा रहा है और दूसरा अय्याशी कर रहा है!
5) ज़रुरत अनुसार निवेश
बजाये इन बातों पर लड़ने के कि किसने किसके माँ-बाप या घरवालों को कितना महँगा-सस्ता गिफ़्ट दिया, उस पैसे को अपनी ज़रुरत का सामान ख़रीदने पर लगाएँ या ऐसी जगह निवेश करें जहाँ भविष्य में अच्छे मुनाफ़े की उम्मीद हो!
रिश्तों को पैसे के तराजू में ना तोलें, इनका कोई मोल नहीं होता|
इसीलिए ज़रूरी है कि रूपए-पैसे सम्बन्धी सभी विचार-विमर्श खुल के हो जाएँ ताकि दिल में कोई बात रह ना जाए! फिर जी भर के जियें, रिश्तों का आनंद उठाएँ!
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…