विशेष

15 दिल दहला देने वाली तस्वीरें जब जानवरों ने किया है इंसान पर हमला

जानवर आखिर जानवर ही होता है.

आपको कभी ऐसा लगता होगा कि इंसान से सभी जानवर डरते हैं और इंसान को किसी जानवर से डरना नहीं चाहिए.

तो आपको बता दें कि जानवर जब अपनी पर आता है तो सबकुछ रखा रह जाता है. इंसान को तिनके की तरह तोड़ देने की काबिलियत जानवरों पर होती है.

तो आइये आपको दिखाते हैं जानवरों का गुस्सा – जब जानवर को गुस्सा आता है तो वह इंसान के साथ कैसा व्यवहार करता हैं-

जानवरों का गुस्सा –

1. तन्दुए को पकड़ने आई पुलिस पर जब इसने हमला किया किया तो अच्छे-अच्छों की हवा खराब हो गयी थी. आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुए ने पुलिस पर हमला किया है.

2. हाथी की ताकत के सामने इंसान कुछ भी नहीं है. इसलिए कभी भी आप हाथी से टकराने की गलती ना करें.

3. भालू से सामना करने की भूल इन्सान से एक बार हो गयी थी और शायद इसके बाद तो यह इंसान यह गलती करने के लिए बचा ही नहीं है.

4. क्या आपको लगता है कि इस तरह के हमले से कोई बच सकता है. इन दाँतों से बचना नामुमकिन होता है.

5. भारत के अंदर तो हाथी ने कई बार अपना असली और जंगली रूप दिखाया है. इस रूप को देख अच्छे-अच्छों की हवा खराब हो गयी थी.

6. बैल और गाय से भी कभी उलझने की गलती इंसान को नहीं करनी चाहिए. इन्सान की जान गाय भी बड़े प्यार से ले सकती है.

7. आपको यह हादसा तो अच्छे से याद होगा. सफ़ेद भालू ने इन महिला को पानी पिला दिया था.

8. पांडा को आप बहुत ही शानदार और वफादार जानवर मानते होंगे. लेकिन यह जानवर किसी भी इंसान की जान ले सकता है.

9. इस हिरण ने जब इस आदमी पर हमला किया तो इसकी जान इसके सींगों को देखकर ही चली गयी थी. आप देख सकते हैं कि जानवर के सिंग किस काम आते हैं.

10. जू के अंदर जानवरों से दूर ही रहना चाहिए. लेकिन इस बात को भला इन्सान मानता ही कहाँ है. अब इस इंसान को देखिये जिसने सफ़ेद बाघिन के पिंजरे में जाने की गलती की थी.

11. पालतू घोड़ा भी कई बार अपने मालिक पर बिगड़ जाता है और तब क्या होता है, यह आप तस्वीर में देख ही सकते हैं.

12. पानी में रहने वाला हिप्पो, इंसान के लिए सबसे खतरनाक जानवर है. जब यह इन्सान पर हमला करता है तो इससे बच पाना नामुमकिन होता है.

13. गैंडा भी खूंखार जानवर होता है. आप देखिये इसने तो गाड़ी पर ही ऐसा हमला किया है कि गाड़ी को पानी में उतारना पड़ा था लेकिन फिर भी इससे बचना मुश्किल हो गया था.

14. बंदरों ने इस महिला के किस अंग पर सोच-समझ कर हमला किया है. आप देख सकते हैं.

15. सांड से लड़ना उतना आसान नहीं होता है. यह तस्वीर दिखा रही है कि सांड किस तरह से इंसान को हवा में उछाल सकता है.

ये है जानवरों का गुस्सा – इस तरह से जानवरों का गुस्सा देखकर आप  समझ गये होंगे कि भाई जानवरों से दूर ही रहना चाहिए. आप अगर फिर भी जानवरों के पास जाते हैं तो इसमें गलती आपकी ही होगी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago