विशेष

इस लड़की ने जब शरीर के इस अंग पर बनाई यह पेंटिंग तब हुआ यह चमत्कार

हम अक्सर जल्दी निराश हो जाते हैं और तब निराशा में खुद को कोसते रहते हैं.

ऐसा नहीं है कि निराशा सदा किसी एक व्यक्ति के पास ही आती है बल्कि निराशा कभी भी और किसी के पास आ सकती है. 18 साल की Amelia Hall भी पिछले काफी समय से निराश थीं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट पर आज Amelia Hall सिर्फ और सिर्फ अपनी पेंटिंग के कारण वायरल हो रही हैं. अपने पैर पर बनाई पेंटिंग ने इस युवा लड़की को पैसा भी दिलाया है और शौहरत भी दिला दी हैं.

तो आज हम आपको Amelia Hall की कहानी बताते हैं जिसने एक पेंटिंग के दम पर नाम और शौहरत प्राप्त कर ली है-

1. मात्र 18 साल की Amelia Hall जो पिछले काफी समय से निराश थीं. नकारात्मक भी इतनी थीं कि कई बार वह अपनी जिन्दगी खत्म तक करने की सोच रही थीं. सपने थे कि कुछ बड़ा काम किया जाए लेकिन शौहरत इनसे दूर भाग रही थी.

2. एक दिन जब यह लड़की बेहद दुखी थी और खुद को खत्म करने का प्लान बना रही थी तो अचानक Amelia Hall के दिल में अपने शरीर पर एक पेंटिंग बनाने का विचार आया. “Cafe Terrace at Night” by Vincent Van Gogh . इस कलाकार की यह पेंटिंग Amelia को काफी पसंद थी और तब इसने अपने पैर पर यह पेंटिंग बनाई.

3. इसके बाद जब Amelia Hall ने यह पेंटिंग अपने पैर पर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो वहां इसको देखकर लोगों ने काफी पसंद करना शुरू दिया. वैसे Amelia को इसके बाद यह पता चलता है कि वह एक अच्छी आर्टिस्ट है और उसने अपनी कला को ना जाने क्यों अब तक छुपाये रखा है.

4. वैसे इस पेंटिंग को बनाने में Amelia को कुछ 4 घंटे जरुर लगे हैं किन्तु इन चार घंटों ने उसकी जिंदगी को खत्म होने से भी बचा लिया है. जिस तरह से Amelia Hall की अपने पैर पर बनाई यह पेंटिंग वायरल हुई है उसके बाद इनकी सोशल मीडिया से अच्छी-खासी कमाई भी हो गयी है.

5. इस पूरे प्रकरण से आज यह तो निश्चित हो जाता है कि व्यक्ति हताश अपनी वजह से होता है. Amelia Hall को जिस तरह से लोगों का जवाब मिल रहा है उसके बाद से वह खुद पर गर्व कर सकती हैं. हर व्यक्ति को भगवान कुछ ना कुछ कला जरुर देता है बस हम उस कला को पहचान नहीं पाते हैं और हताश-निराश हो जाते हैं.

Amelia Hall की कहानी में बस एक पेंटिंग ने जैसे चमत्कार कर दिया है. जो लड़की खुद को खत्म करने का प्लान बना रही थी आज वही लड़की एक दम से सबकी हीरो बन गयी है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago