ENG | HINDI

जानियें क्या कहती है आपकी प्रोफाइल पिक्चर?

profile-picture

बैकग्राउंड

व्‍यक्ति की पीठ के पीछे एक ही रंग का पैटर्न या कोई दीवार हो तो पिक्चर खींचने में आसानी होती है. ध्यान रहे कि आप उस दीवार से करीब 5 फीट आगे रहें ताकि उसका सीधा असर पिक्चर में न आए लेकिन उसका प्रभाव फिर भी बना रहे. आपके पीछे अस्त-व्यस्त बैकग्राउंड तस्वीर का प्रभाव बिगाड़ता है, जिन तस्वीरों में आप सीधे खड़े रहने के बजाय थोड़े तिरछे या अलग तरह से पेश आते हैं वे देखने वालों को आमंत्रित करती हैं, इसलिए तस्वीर को इस तरह क्रॉप करें कि उसमें सिमेट्री टूटे. एक सीध में चीजों को जमाकर खींची गई पिक्चर लोगों का ध्यान नहीं खींचती.

social media profile

1 2 3 4 5