बैकग्राउंड–
व्यक्ति की पीठ के पीछे एक ही रंग का पैटर्न या कोई दीवार हो तो पिक्चर खींचने में आसानी होती है. ध्यान रहे कि आप उस दीवार से करीब 5 फीट आगे रहें ताकि उसका सीधा असर पिक्चर में न आए लेकिन उसका प्रभाव फिर भी बना रहे. आपके पीछे अस्त-व्यस्त बैकग्राउंड तस्वीर का प्रभाव बिगाड़ता है, जिन तस्वीरों में आप सीधे खड़े रहने के बजाय थोड़े तिरछे या अलग तरह से पेश आते हैं वे देखने वालों को आमंत्रित करती हैं, इसलिए तस्वीर को इस तरह क्रॉप करें कि उसमें सिमेट्री टूटे. एक सीध में चीजों को जमाकर खींची गई पिक्चर लोगों का ध्यान नहीं खींचती.