है ना बड़ा मुश्किल सा सवाल यह?
और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि इस दुविधा में बहुत से नौजवान फँस जाया करते हैं!
कॉलेज के दिनों में प्यार हो जाता है, बड़ी गहरी मौहब्बत पनपती है और फिर जैसे ही काम पर लगने के दिन आते हैं, दिमाग़ का दही हो जाता है कि प्यार संभालें या नौकरी!
इसीलिए कुछ ऑप्शंस लाया हूँ आपके लिए, इनके बारे में सोचिये और फिर फ़ैसला कीजिये कि नौकरी और छोकरी में से एक को चुनना हो तो क्या करोगे?!
1) सबसे पहले देखो कि ज़िन्दगी के किस पड़ाव पर हो!
अगर करियर शुरू हो रहा है तो ध्यान रहे कि सबसे पहले अपने पाँव पर खड़े होना ज़रूरी है! अगर अच्छी नौकरी नहीं है, अच्छे पैसे नहीं कमा रहे तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अच्छा भविष्य क्या बनाओगे? कोशिश करो कि ये बात आपकी पार्टनर भी समझे लेकिन अगर मुमकिन नहीं है तो नौकरी को चुनना प्रैक्टिकल होगा!
2) घर परिवार की और आपकी ख़ुद की आर्थिक स्थिति कैसी है?
क्या घरवालों को ज़रुरत है कि आप भी कुछ कमाई घर पर लाएँ? क्या आप पर ज़िम्मेदारियाँ हैं? अगर ऐसा है तो आपको ऐसी पार्टनर चाहिए जो आपकी मजबूरियों को समझे और हर हाल में आपके साथ खड़ी रहे! अगर वो ये कहें कि नौकरी या उन में से किसी एक को चुनें, तो आप ख़ुद समझदार हैं!
3) जो नौकरी आपके सामने खड़ी है…
अगर वो आपके सपनों को पूरा करती है, अगर उसके लिए आप ने बचपन से मेहनत कि है तो बिंदास बिना कुछ सोचे उस नौकरी के लिए हाँ कीजिये! कारण यही है कि अगर आपने अपनी ड्रीम जॉब के बदले गर्लफ्रेंड को चुना तो आगे चलकर मन में हमेशा मलाल रहेगा कि आप वो नहीं कर पाये जो करना चाहते थे! इसके लिए आप दोषी भी अपनी गर्लफ्रेंड को ठहराएँगे और ऐसा रिश्ता भी फिर कितने दिन चलेगा?
4) जब दो में से एक को चुनने की दुविधा में फँसे हों…
तो ज़रा आराम से सोचिये कि आप किसे कितना चाहते हैं! क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपका सच्चा प्यार है या सिर्फ़ एक दोस्ती जो आपको पसंद है? कहीं इंफेक्चुएशन या सिर्फ़ ऐसा रिश्ता तो नहीं जो दुनिया में डींगे मारने के काम आ रहा है? इनके जवाब ख़ुद को दीजिये और पूरी ईमानदारी से! इसके बाद फ़ैसला लेने में कोई परेशानी नहीं होगी!
5) आख़िर में ख़ुद को टटोलिये और जानिये कि…
आप कितने कॉंफिडेंट हैं अपने बारे में, अपने टैलेंट और स्किल्स के बारे में! अगर आपको लगता है कि ये नौकरी छोड़ भी दी तो चलेगा, कोई और नौकरी कर लेंगे या कोई और नौकरी आपको मिल जायेगी आसानी से तो फिर अपनी मौहब्बत का हाथ थाम लीजिये!
सच्ची मौहब्बत और अच्छी नौकरी, ये दोनों ही आज की दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलती हैं!
इसीलिए जाँच-परख कर, सोच समझकर ही फ़ैसला लेना!
गुड लक…
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…