हर काम अपनी एक उम्र में होता जाए तो ज़िन्दगी बड़ी आसान हो जाती है!
वरना बचपन के काम जवानी में और जवानी के काम बुढ़ापे में करने जाओगे तो मुँह की खानी पड़ेगी!
यहाँ बताई जा रही हैं ऐसी कुछ बातें जो 20 साल की उम्र में रहते-रहते कर लेनी चाहिए:
1) आशिक़ी
जी हाँ, डेट पर जाओ, नए पार्टनर्स से मिलो, नए रिश्तों में बंधो ताकि जान सको कि क्या पसंद है और किसके साथ पट सकती है! ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ता जमेगा, हर इंसान के साथ ट्यूनिंग बैठ ही जायेगी! दिल को टटोलो और मन को भी!
2) करियर
यार यही दिन हैं जब करियर का फ़ैसला लेना भी ज़रूरी है! माना जाता है कि इस उम्र में पार्टी कर लो, काम तो होता रहेगा लेकिन नहीं! पार्टी करो पर साथ में करियर बनाने के लिए भी जो मेहनत चाहिए वो जम के करो!
3) एक्सपेरिमेंट
माना कि कुछ कमाल की पसंद है आपकी खाने-पहनने-घूमने के मामले में लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि कुछ नया नहीं आज़माया जा सकता? एक्सपेरिमेंट करने से पता चलेगा कि और नया क्या आया है और दिमाग़ की खिड़कियाँ भी खुल जाएँगी!
4) कुछ नया सीखो
बचपन से लेकर जवान होने तक वही किया जो माँ-बाप ना कहा या जिसके लिए उन्होंने पैसे खर्चे! अब कुछ ऐसा करो या सीखो जो आप करना चाहते हो भले ही वो कितनी ही मामूली चीज़े क्यों ना हो! समय निकालो वो करने के लिए जो आप करना चाहते हो, दिल से!
5) नए दोस्त
स्कूल और कॉलेज में तो आप वही दोस्त बनाते हैं जो आपके साथ पढ़ते हैं लेकिन अब वक़्त है बाहर निकल दुनिया में नए दोस्त बनाने का, नए लोगों को जानने का! क्या पता ज़िन्दगी भर के लिए नए दोस्त ही बन जाएँ!
6) घूमिये
जितना हो सके, घूमिये! नए शहर, नए कल्चर जानिये, दुनिया देखिये! इस से विचारों में तो खुलापन आता ही है, समझ भी विकसित होती है कि कैसे इस धरती पर सब को मिलजुल कर रहना है और दुनिया वो नहीं जो सिर्फ़ आपके घर से दिखाई दे!
7) पैसे का महत्व
आज से पहले घरवाले आपके लिए कमाते थे लेकिन अब आपको कमाना-खाना पड़ेगा! ऐसे में पैसे का मोल पता होना ज़रूरी है ताकि अब संभल के कमाएँ और ऐतिहात के साथ खर्च भी करें!
8) परिवार
एक वक़्त आता है जब लगने लगता है कि दोस्त, कॉलीग वगैरह ही सब कुछ हैं और घरवालों से चिढ़ से मचती है! क्यों वो हमें रोकते हैं, क्यों हमारे रास्ते में आते हैं जैसे कई सवाल परेशान करते हैं! लेकिन जब आप अपने बल पर दुनिया देखेंगे तब ही जानेंगे कि परिवार का महत्व क्या है और क्यों वो आपके लिए सबसे ज़रूरी है!
9) आपकी खुशियाँ
अलग-अलग किस्म के एक्सपेरिमेंट कर के, नए लोगों से मिल के, नयी जगहें देख के आपको ये समझ आएगा कि आपको सच्ची ख़ुशी कहाँ और कैसे मिलती है! ये जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि उसके बाद जीवन में कितनी भी कठिनाईयाँ क्यों ना आएँ, आप सबका सामना हँसते-हँसते कर ही लेंगे!
10) सीमाएँ
उड़ना बहुत अच्छा होता है लेकिन अपनी सीमाएँ बाँधना भी उतना ही ज़रूरी है! आप कहाँ कितना झुक सकते हैं और किस हद तक जाएँगे अपनी ख़ुशियों, अपने सपनों के लिए इसका ज्ञान आपकी ज़िन्दगी थोड़ी आसान बनाएगा!
तो ज़्यादा सोचो मत यार, बस कर डालो! जी लो ज़िन्दगी जी भर के और इन सालों में की हुई मेहनत आगे की पूरी ज़िन्दगी सेट कर देगी!
आगे की पूरी ज़िन्दगी सेट कर देगी!
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…