हर काम अपनी एक उम्र में होता जाए तो ज़िन्दगी बड़ी आसान हो जाती है!
वरना बचपन के काम जवानी में और जवानी के काम बुढ़ापे में करने जाओगे तो मुँह की खानी पड़ेगी!
यहाँ बताई जा रही हैं ऐसी कुछ बातें जो 20 साल की उम्र में रहते-रहते कर लेनी चाहिए:
1) आशिक़ी
जी हाँ, डेट पर जाओ, नए पार्टनर्स से मिलो, नए रिश्तों में बंधो ताकि जान सको कि क्या पसंद है और किसके साथ पट सकती है! ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ता जमेगा, हर इंसान के साथ ट्यूनिंग बैठ ही जायेगी! दिल को टटोलो और मन को भी!