ENG | HINDI

मेट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा के बाद ऐसे चुनें रास्ता! भेड़चाल से नहीं!

after-ssc

भारत में आज भी दसवीं की परीक्षा करियर शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है!

इस परीक्षा के बाद ही यह तय हो पाता है कि कैसे करियर बनाना है या किस तरह का करियर बनेगा| लेकिन यह क़दम फूँक-फूँक के उठाना पड़ेगा ताक़ि ग़लती से भी ग़लती ना हो|

आईये बताता हूँ कि क्या करना पड़ेगा सही फ़ैसला लेने के लिए:

1) अपने सपनों के बारे में जानो

वैसे तो दसवीं पास करने वाले बच्चों की उम्र इतनी नहीं होती जो समझ सकें कि जीवन में क्या करना है और बहुत से कन्फ़्युज़ंस भी होते हैं लेकिन कहीं ना कहीं हर किसी का एक सपना, एक एम्बिशन होता है| उस के बारे में सोचो और उसे बाहर निकालो!

dreams

1 2 3 4