5. सिख धर्म-
सिख धर्म में काम को पूरी तरह से गलत बताया गया हैं. कामवासना को इस धर्म में पांच प्रमुख अपराध क्रोध, लालच, अहम्, लगाव और काम की श्रेणी में रखा गया हैं. इस धर्म के अनुसार कामवासना बलात्कार जैसे अपराधों को बढ़ावा देती हैं.
दुनिया में फैले तमाम धर्म में काम को लेकर अपनी अलग अलग परिभाषा दी गयी हैं लेकिन किसी भी धर्म में अति से अधिक काम को गलत ही कहा हैं.