Categories: संबंध

चलिए जानते है – क्या कहते है ये गुलाब के फूल!

फूल गुलाब का लाखों में हजारों में चेहरा जनाब का…

ये रुमानी गीत तो आपने सुना ही होगा. जिसमें हीरोइन के फ़ेस को रेड रो़ज़ से कम्पेयर किया गया है. किसी को अपनी प्रेमिका के होंठ गुलाब से सुर्ख नज़र आते हैं तो कुछ लोगों को किसी हसीना के गाल गुलाब से गुलाबी नज़र आते हैं. लाल गुलाब कई शायरों की शायरी को महकाता है, तो कभी इतर की बोतल में खुशबू बनकर कैद हो जाता है.

यूं तो गुलाब प्यार का सिंबोल माना जाता है, आपको ये बताने की जरुरत तो नहीं है,

लेकिन किस रंग का गुलाब क्या मैसेज देता जो कि आप किसी को देना चाहते है, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

आईए जानते है गुलाब के है कितने रंग-ढंग-

रेड रोज़

लाल रंग का गुलाब रिप्रेंजेट करता है खुबसूरती, प्यार और साहस. प्यार का इज़हार करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. भला इसके अलावा मैरिज़ सेलिब्रेशन, पार्टीज़, पॉलिटिकल और रीलिजियस सिंबोल के तौर पर भी इसका इस्तेमाल होता हैं.

व्हाईट रोज़

ये सिंबोल है प्योरिटी और इनोसेंस का… इसके अलावा ये रिप्रेंजेट करता है साईलेंस को.

पिंक रोज़

एप्रिसिएशन,किसी को थैंक्स कहने का,ग्रेस और हैपीनेस का…

डार्क पिंक

एप्रिसिएशन और ग्रेटीट्युड शो करने के लिए…

लाईट पिंक

एडमिरेशन और सिम्पेथी…

यलो रोज

खुशी और फ्रेंडशिप या किसी नए काम की शुरुआत करने पे दिया जाता है.

ऑरेंज रोज़

डिज़ायर और उत्साह

ब्लैक रोज़

यूं तो रोज़ हैपिनेस का सिंबोल है लेकिन खासतौर पर ब्लैक रोज दुख को रिप्रेजेंट करता है.कहा जाता है कि अगर किसी रिश्ते या फ्रेंडशिप को ख़त्म करना हो तब दिया जाता हैं.

ग्रीन रोज़

हरा रंग है हरियाली का यानि ये सिंबोल है खुशहाली और ग्रोथ का…

तो देखा आपने कि किस तरह अलग-अलग इमोशन्स को रिप्रेंट करने के लिए अलग-अलग रंग के रोज़ेज का इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आपको भी अपने इमोशन्स एक्सप्रेस करने में होती है झिझक तो आप डिफ़रेंट कलर्स के फ्लॉवर्स के जरिए ये काम कर सकते हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago