8. मल्लिका शेरावत-
मल्लिका शेरावत ने तो जैसे फ़िल्म मर्डर के जरिए बोल्डनेस का इतिहास ही रच डाला. इस फ़िल्म में उन्होंने ना सिर्फ बोल्ड सीन्स दिए बल्की किसिंग सीन्स के भी रिकार्ड कायम किए. मल्लिका ने मिथ, हिस्स, पॉलिटिक्स ऑफ लव में जैसी इंटरनेशनल फ़िल्मों में काम किया. प्यार के साईड इफेक्ट,वेलकम, और डबल धमाल जैसी हिट फ़िल्में भी दी. मार्च 2015 में उनकी आखिरी फ़िल्म डर्टी पॉलिटिक्स रीलिज हुई. बोल्ड कंटेट की वजह से इस फ़िल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा. मल्लिका ने मर्डर के जरिए सेंसेशन तो फैला दिया था पर अपनी कामयाबी को बोल्डनेस के सहारे कायम नहीं रख सकी.