7. सेलिना जेटली-
मिस इंडिया रह चुकी सेलिना ने अपनी पहली फ़िल्म जवानी दीवानी में बिकनी पहनी, किसिंग सीन्स किए लेकिन फ़िल्म फ्लॉप रही. फ़िल्म नो एन्ट्री के जरिए बिल्लौरी आंखो वाली इस बॉम्बशैल को सक्सेस मिली. फिलहाल ये दुबई में होटेलियर अपने पति पीटर हैग के साथ रह रही है. सेलिना के दो बच्चे भी है.