5. उदिता गोस्वामी-
भट्ट कैंप की फ़िल्म पाप से उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जहर, अक्सर जैसी हिट फ़िल्मों में उन्होंने बॉम्बशैल का रोल प्ले किया. डायरी ऑफ बटरफ्लाई उनकी आखिरी फ़िल्म है. डायरेक्टर मोहित सूरी से उनकी शादी हो चुकी है.