ENG | HINDI

बोल्डनेस ने दिलाई थी सक्सेस, अब क्या कर रही है बॉलीवुड की ये बॉम्बशैल

feature

4.   ममता कुलकर्णी-

सलमान, आमिर, शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार बॉलीवुड के हर बड़े हीरो के साथ ममता कुलकर्णी ने काम किया है. ममता और कान्ट्रोवर्सी का तो जैसे चोली दामन का साथ रहा है. कभी वीणा पर पैर रखकर फोटो खींचने, तो कभी मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट को लेकर विवादों में रही. यहां तक की उन्हे कानूनी नोटिस का भी सामना करना पड़ा. फ़िल्म चाईना टाउन की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक राजकुमार संतोषी पर कास्टिंग काउच के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद तो वो जैसे फ़िल्मों से गायब ही हो गई. कहा जाता है कि ममता ने दुबई में ड्रग तस्करी करने वाला सरगना विक्की गोस्वामी से शादी कर ली. लेकिन ममता ने पूरी बात को अफवाह बताया. ममता के मुताबिक अब उन्होने अपना जीवन ईश्वर को सौंप दिया है.अपने जमाने की बॉम्बशैल ममता अब साध्वी बन गई है.

mamta

1 2 3 4 5 6 7 8 9