3. अनु अग्रवाल-
इस फ़िल्म में अनु अग्रवाल ने अपनी सिपंलीसिटी के साथ लोगो का दिल जीत लिया. शायद वो भी बॉलीवुड सक्सेफूल एट्रेक्स में शामिल होना चाहती थी. तभी तो अपनी सिंपल गर्ल की इमेज को तोड़ने के लिए उन्होंने फ़िल्म खलनायिका में ग्रे शेड रोल किया. द क्लॉउड डोर नाम की फ़िल्म में उन्होने न्यूड सीन तक दे डाला लेकिन आशिकी जैसी सक्सेस उन्हें फिर नहीं मिली. साल 1999 में हुए कार एक्सीडेंट ने हालात और खराब बना दिए कुछ दिन कोमा में रही. उनकी याददाश्त चली गई थी. इसके बाद वो बिहार के योग साधना केंद्र में चली गई . साधाना के दौरान उनकी याददाश्त भी वापस आ गई. 90 के दशक की ये बॉम्बशैल लाईमलाईट से दूर जिंदगी बिता रही है.