Categories: बॉलीवुड

बोल्डनेस ने दिलाई थी सक्सेस, अब क्या कर रही है बॉलीवुड की ये बॉम्बशैल

रुमानी फ़िल्में तो बॉलीवुड की खासियत रही है.

जब बॉलीवुड की एक सी स्टोरी से ऑडियंस उबने लगे तब फ़िल्ममेकर्स ने हॉलीवुड की तर्ज पर खुल्लम खुल्ला बोल्डनेस का सहारा लिया.

कई हीरोइन्स ऐसी थी जिन्होंने बोल्डनेस के सहारे अपने करियर की नैय्या पार लगा दी और फिर इन्हें बॉलीवुड सेक्स सिंबल, तो कभी बॉम्बशैल का खिताब दिया गया.

इन हीरोइन्स ने हिन्दी सिनेमा में सेंसुएलिटी की एक लहर सी ला दी लेकिन जल्दी ही ये सिर्फ चार दिन की चांदनी बनकर गुमनामी के अंधेरों में खो गई.

आईए देखते है आखिर इन दिनों क्या कर रही है बॉलीवुड की बॉम्बशैल.

1.   शिल्पा शिरोडकर-

90 के दशक में ये हीरोईन स्नानबाला के नाम से मशहूर थी. आंखे जैसी हिट फ़िल्म में उन्होंने काम किया, साथ ही मृत्युदंड जैसी फ़िल्म के तारीफ के भी बटोरी. शादी के बाद शिल्पा अब्राड शिफ्ट हो गई थी. सालों रुपहले परदे से गायब रही अपने जमाने की ये बॉम्बशैल. साल 2013 में वो एक मुठ्ठी आसमान नाम के टीवी शो में नजर आई.

2.   किमी काटकर-

कभी जुम्मा चुम्मा दे दे, तो कभी तम्मा तम्मा दोगे जैसे मशहूर गीतों के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली किमी ने टार्जन जैसी बोल्ड जंगल लव स्टोरी में भी काम किया है. एक फ़ैशन फोटोग्राफर शांतनु शोरी से शादी के बाद वो आस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई. सुनने में तो ये भी आया कि कुछ दिनों पहले वो गोआ में अपने पति के साथ देखी गई. किमी का एक 20 साल का बेटा भी है. इस बॉम्बशैल की फ़िल्मों में वापसी की कोई ख्वाहिश नहीं है.

3.   अनु अग्रवाल-

इस फ़िल्म में अनु अग्रवाल ने अपनी सिपंलीसिटी के साथ लोगो का दिल जीत लिया. शायद वो भी  बॉलीवुड सक्सेफूल एट्रेक्स में शामिल होना चाहती थी. तभी तो अपनी सिंपल गर्ल की इमेज को तोड़ने के लिए उन्होंने फ़िल्म खलनायिका में ग्रे शेड रोल किया. द क्लॉउड डोर नाम की फ़िल्म में उन्होने न्यूड सीन तक दे डाला लेकिन आशिकी जैसी सक्सेस उन्हें फिर नहीं मिली. साल 1999 में हुए कार एक्सीडेंट ने हालात और खराब बना दिए कुछ दिन कोमा में रही. उनकी याददाश्त चली गई थी. इसके बाद वो बिहार के योग साधना केंद्र में चली गई . साधाना के दौरान उनकी याददाश्त भी वापस आ गई. 90 के दशक की ये बॉम्बशैल लाईमलाईट से दूर जिंदगी बिता रही है.

4.   ममता कुलकर्णी-

सलमान, आमिर, शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार बॉलीवुड के हर बड़े हीरो के साथ ममता कुलकर्णी ने काम किया है. ममता और कान्ट्रोवर्सी का तो जैसे चोली दामन का साथ रहा है. कभी वीणा पर पैर रखकर फोटो खींचने, तो कभी मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट को लेकर विवादों में रही. यहां तक की उन्हे कानूनी नोटिस का भी सामना करना पड़ा. फ़िल्म चाईना टाउन की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक राजकुमार संतोषी पर कास्टिंग काउच के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद तो वो जैसे फ़िल्मों से गायब ही हो गई. कहा जाता है कि ममता ने दुबई में ड्रग तस्करी करने वाला सरगना विक्की गोस्वामी से शादी कर ली. लेकिन ममता ने पूरी बात को अफवाह बताया. ममता के मुताबिक अब उन्होने अपना जीवन ईश्वर को सौंप दिया है.अपने जमाने की बॉम्बशैल ममता अब साध्वी बन गई है.

5.   उदिता गोस्वामी-

भट्ट कैंप की फ़िल्म पाप से उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जहर, अक्सर जैसी हिट फ़िल्मों में उन्होंने बॉम्बशैल का रोल प्ले किया. डायरी ऑफ बटरफ्लाई उनकी आखिरी फ़िल्म है. डायरेक्टर मोहित सूरी से उनकी शादी हो चुकी है.

6.   तनुश्री दत्ता-

आशिक बनया आपने जैसी फ़िल्म में जमकर एक्सपोज किया और कई लिपलॉक किसींग सीन दिए थे इस पूर्व मिस इंडिया ने. इस बॉम्बशैल ने भागमभाग और ढोल जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया. तनुश्री अब फ़िल्मों में दिखाई नहीं देती है.

7.   सेलिना जेटली-

मिस इंडिया रह चुकी सेलिना ने अपनी पहली फ़िल्म जवानी दीवानी में बिकनी पहनी, किसिंग सीन्स किए लेकिन फ़िल्म फ्लॉप रही. फ़िल्म नो एन्ट्री के जरिए बिल्लौरी आंखो वाली इस बॉम्बशैल को सक्सेस मिली. फिलहाल ये दुबई में होटेलियर अपने पति पीटर हैग के साथ रह रही है. सेलिना के दो बच्चे भी है.

8.   मल्लिका शेरावत-

मल्लिका शेरावत ने तो जैसे फ़िल्म मर्डर के जरिए बोल्डनेस का इतिहास ही रच डाला. इस फ़िल्म में उन्होंने ना सिर्फ बोल्ड सीन्स दिए बल्की किसिंग सीन्स के भी रिकार्ड कायम किए. मल्लिका ने मिथ, हिस्स, पॉलिटिक्स ऑफ लव में जैसी इंटरनेशनल फ़िल्मों में काम किया. प्यार के साईड इफेक्ट,वेलकम, और डबल धमाल जैसी हिट फ़िल्में भी दी. मार्च 2015 में उनकी आखिरी फ़िल्म डर्टी पॉलिटिक्स रीलिज हुई. बोल्ड कंटेट की वजह से इस फ़िल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा. मल्लिका ने मर्डर के जरिए सेंसेशन तो फैला दिया था पर अपनी कामयाबी को बोल्डनेस के सहारे कायम नहीं रख सकी.

9.   माही गिल-

फ़िल्म देव डी में माही ने एक्सपोज तो नहीं किया लेकिन अपने बोल्ड डॉयलॉग और बेहतरीन एक्टिंग के साथ सबको इम्प्रेस किया. साहिब बीवी और गैंगस्टर जैसी फ़िल्म में बोल्ड सीन दिए. ये देसी बॉम्बशैल  बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाई.

ये बॉलीवुड की वो बॉम्बशैल है जो परदे जब आई तो सबके मुंह से निकला तौबा तौबा और बिंदास बोल सुनकर कानों से धुआं सा निकला. बोल्ड फ़िल्मों के बावजूद तो कभी विवाद, तो कभी सेंसुअस इमेज, तो वजह कभी फ्लॉप फ़िल्मों की वजह से ये काफी पीछे छूट गई.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago