12. तो असल में विषकन्या कोई और नहीं बल्कि इंसान ही होती थीं. आजकल कुछ लड़कियों को खतरनाक बीमारियाँ जैसे एड्स देकर, दुसरे इंसानों को भी इससे पीड़ित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और यह भी विषकन्या का ही एक रूप है.
तो अब आप आज शायद विषकन्या का अर्थ पूरी तरह से समझ गये होंगे. अब से अगर कोई आपको विषकन्या के नाम पर बेवकूफ बनायेगा तो आप उसको एक सही जवाब दे सकते हैं.