सर्जिकल स्ट्राइक में ‘स’ का अर्थ सरप्राइज करने से लगाया जाता है.
सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब किसी देश की सेना के द्वारा अपने देश की सीमा के बाहर जाकर सैन्य कार्यवाही को करना होता है.
और सामान्य शब्दों में सर्जिकल स्ट्राइक का अर्थ किसी देश की सेना द्वारा किया गया एक नियंत्रित हमला होता है. इसके अन्दर किसी खास जगह पर सारी जानकारी इक्कठी करने के बाद तय निशानदेही पर नियंत्रित हमला करना और दुश्मनों को नष्ट करना होता है.
अभी हाल ही में जब भारत की सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को खत्म किया तो तभी से यह सर्जिकल स्ट्राइक खबरों में है. तो आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सर्जिकल स्ट्राइक के बारें में बताने वाले हैं-
1 – इजरायल का मिशन
यह बात 27 जून 1976 की है जब तेल अवीव से पेरिस जा रही एयर फ़्रांस की फ़्लाइट 139 को चार आतंकवादियों ने हाइजेक कर लिया था. इन लोगों के पास बंदूकें और ग्रेनेड थे. जहाज को हाईजेक करके लीबिया के शहर बेनगाजी ले जाया गया था. इस जहाज में सफ़र कर रहे इजराइल के लोगों को बंधक बनाकर बाकि लोगों को छोड़ दिया गया था. तब इजरायल के कुछ 200 सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके सभी बंधकों को बचाया था. इस मिशन को मिशन एन्तेबे के नाम से भी जाना जाता है.
2 – मिशन ओसामा बिन लादेन
साल 2011 में आतंक के बाप ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर अमेरिका की सेना ने मार गिराया था. पाकिस्तान की वायुसेना को इस सर्जिकल स्ट्राइक की भनक तक नहीं लगी थी. इस मिशन में आतंकी ओसामा को खत्म कर दिया गया था.
3 – भारत का म्यांमार में मिशन
भारतीय सेना के 21 यूनिट के करीब 70 कमांडरों के एक दल ने म्यांमार सीमा के भीतर साल 2015 में बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इससे पहले भारतीय सेना अपनी सीमा से बाहर निकलकर कोई कार्यवाही करने में झिझकती थी. किन्तु इस सर्जिकल स्ट्राइक के अन्दर सेना 38 विद्रोहियों को मार गिराया था.
4 – सयुक्त राष्ट्र संघ का मिशन
सयुक्त राष्ट्र संघ की सेना भी अब तक कई बार सर्जिकल मिशन को अंजाम दे चुकी हैं. किन्तु फर्क बस इतना है कि यह इसको शांति स्थापित मिशन बताते हैं. माली देश के अन्दर ऐसा ही एक मिशन कुछ साल पहले हुआ था जब उग्रवादियों ने एक होटल को हाइजेक कर लिया था. संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना ने एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर बंधकों को बचाया था.
5 – भारत की सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया था
हाल में एक बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक भारत की सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में किया है. इसके अन्दर सेना ने कुछ 38 आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने इस मिशन की जानकारी भी सम्पूर्ण विश्व को दी है. इस मिशन के बाद से आतंकवादियों की जड़े ही हिल गयी हैं.
तो इस प्रकार से सर्जिकल मिशन की दुनिया में भारत ने भी अब अपने कदम रख दिए हैं. जिस प्रकार से भारत ने इन मिशन को अंजाम दिया है उसके बाद से सभी को भारत की सेना का भविष्य सकारात्मक व उज्जवल नजर आने लगा है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…