सर्जिकल स्ट्राइक में ‘स’ का अर्थ सरप्राइज करने से लगाया जाता है.
सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब किसी देश की सेना के द्वारा अपने देश की सीमा के बाहर जाकर सैन्य कार्यवाही को करना होता है.
और सामान्य शब्दों में सर्जिकल स्ट्राइक का अर्थ किसी देश की सेना द्वारा किया गया एक नियंत्रित हमला होता है. इसके अन्दर किसी खास जगह पर सारी जानकारी इक्कठी करने के बाद तय निशानदेही पर नियंत्रित हमला करना और दुश्मनों को नष्ट करना होता है.
अभी हाल ही में जब भारत की सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को खत्म किया तो तभी से यह सर्जिकल स्ट्राइक खबरों में है. तो आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सर्जिकल स्ट्राइक के बारें में बताने वाले हैं-
1 – इजरायल का मिशन
यह बात 27 जून 1976 की है जब तेल अवीव से पेरिस जा रही एयर फ़्रांस की फ़्लाइट 139 को चार आतंकवादियों ने हाइजेक कर लिया था. इन लोगों के पास बंदूकें और ग्रेनेड थे. जहाज को हाईजेक करके लीबिया के शहर बेनगाजी ले जाया गया था. इस जहाज में सफ़र कर रहे इजराइल के लोगों को बंधक बनाकर बाकि लोगों को छोड़ दिया गया था. तब इजरायल के कुछ 200 सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके सभी बंधकों को बचाया था. इस मिशन को मिशन एन्तेबे के नाम से भी जाना जाता है.