ENG | HINDI

रक्षाबंधन पर राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त क्या है ?

raksha-bandhan

रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्यारा त्यौंहार. कल 29 अगस्त पूर्णिमा को देश भर में ये पावन त्यौंहार मनाया जाएगा.

बहने अपने भाई की कलाई में प्यार से राखी बांधेगी और भाई अपनी दुलारी बहन को ढेर सारे उपहार देंगे.

हर त्यौंहार को मनाने का एक शुभ मुहूर्त होता है. वैसे तो आजकल लोग अपनी सुविधानुसार हर त्यौंहार मनाते है फिर भी शुभ मुहूर्त के अनुसार त्यौंहार मनाने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उत्तम फल मिलता है.

अन्य पर्वों की तरह रक्षाबंधन के लिए भी एक विशेष मुहूर्त होता है, उस समय राखी बाँधने पर सबसे शुभ होता है.

स्थान और काल के हिसाब से शुभ मुहूर्त में भी थोड़ा बहुत अंतर आ जाता है. चलिए आपको बताते है कि कल किस समय राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा.

वैसे तो पूर्णिमा तिथि 29 अगस्त को शुरू हो जाएगी परन्तु दोपहर के 1:50 बजे तक भद्रा व्याप्त रहेगी. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इसलिए दोपहर 1:50 के बाद भद्रा काल की समाप्ति के बाद रक्षाबंधन मनाना चाहिए.

क्या होता है भद्रा काल

शास्त्रों के अनुसार एक दिन में चार प्रकार के काल होते है. इसमें से एक भद्रा काल होता है ये वो समय होता है जब सभी शुभ कार्य त्याज्य होते है. अगर किसी परिस्थितिवश भद्रा काल में राखी बांधनी पड़ जाए तो ये ध्यान रखना चाहिए कि वो समय भद्रा मुख या भद्रा पृच्छ काल नहीं होना चाहिए. इसका मतलब ये है कि जब भद्रा काल शुरू हो रहा हो या फिर भद्रा काल समाप्त होने वाला हो वो समय राखी बाँधने के लिए अनुपयुक्त है.

कल समय काल के अनुसार भद्रा काल प्रात: काल से लेकत दोपहर 1:50 बजे तक है उसके बाद का समय शुभ है.

यदि अतिआवश्यक हो तो भद्राकाल में राखी बाँधने का सबसे उपयुक्त समय सुबह 10:15 बजे से लेकर 11:16 तक है.

राखी बांधते समय अगर बहन…

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: 

तेन त्वांमनुबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल”

…मंत्र का उच्चारण राखी बांधते समय करे तो भाई की उम्र बढती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

तो अब आपको बता दिया है कि कौनसा समय सबसे शुभ है कल राखी बाँधने के लिए फिर भी अगर आप किसी कारणवश उस समय राखी ना बांध सके तो भी कोई बात नहीं, किसी ही समय बांधे पर अपने भाई को राखी ज़रूर बांधे.

आखिर भाई बहन का सबसे प्यारा त्योंहार जो है रक्षाबंधन.