ENG | HINDI

अमरीका और आईएसआईएस में भला क्या अंतर है? कुछ भी नहीं! सबूत है हमारे पास!

america-isis

4) दौलत का लालच

एक तरफ आई एस आई एस लोगों को अगवा कर फिरौती में या गैर-क़ानूनी ढंग से तेल बेच पैसे कमा रहा है तो वहीं अमरीका की सोच भी किसी भी हालत में पैसे बटोरने की ही है| इराक़ युध के बारे में किसे नही पता कि वो सिर्फ़ तेल के कुओं पर अधिकार जमाने के लिए ही किया गया था!

daulatkalaalach

आख़िर में बात साफ़ है कि अगर अमरीका आई एस आई एस को आतंकवादी संघठन मानता है तो फिर उसे अपने पहलू में भी झाँक कर देखना होगा! सिर्फ़ अपने देश के लोगों के बारे में नही, सारी दुनिया के बारे में सोचना होगा अगर वो चाहता है की उसका अव्वल दर्जा बना रहे!

1 2 3 4