कुछ ग्रंथों में मृत्यु दूतों का भी वर्णन होता है. हिन्दू धर्म में इन मृत्युदुतों को यमदूत कहा गया है. इनके नाम चाहे अलग अलग हो पर हर धर्म में इनका जो वर्णन है वो लगभग एक जैसा ही है. हिन्दू धर्म में यमदूतों को अँधेरे के सामान काला बताया गया है. इनकी उपस्थिति में पूरा वातावरण ठंडा और ग़मगीन होने लगता है. ठीक इसी प्रकार ईसाई और अन्य धर्मों में भी मृत्युदूतों को काले चोगे में आने वाले साए के रूप में दिखाया गया है.