क्या पैसा ही हमारी जिंदगी में सबकुछ है?
ये सवाल जब हमने लोगो से पूछा तो 95 % लोगो ने हां कहा..
शायद आपको भी यहीं लगता हो. दरअसल, अक्सर हमने देखा है कि जिसे देखो पैसा-पैसा करता रहता है. पैसे के लिए लोगो में हाही मची हुई है. बचपन से ही हमारे माँ-बाप हमें अच्छी शिक्षा देने में जुट जाते है, ताकि बड़े होकर हम खूब सारा पैसा कमा सके, और इस दुनिया के ताल से ताल मिलाकर चल सके. पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर पैसा क्या कहता है.
आपको ये बात थोड़ी अजीब लग रही हो पर हमने कोशिश है की है, ये जानने की, कि पैसा क्या कहता है !
तो आइये जानते है कि पैसा क्या कहता है !
तुम क्या लाए थे और ऊपर क्या ले जाओगे
पैसे के तुलना भगवान से की जा रही है
पैसा वो चिड़ियां है, जो एक डाल पर कभी नहीं बैठती. आज आपके पास हो तो कल किसी और की होगी!
ज्यादा पैसा आपके दुश्मन बढाता है
महान सिकंदर ने आधी दुनिया जीती पर मरने के बाद उनके लिए कोई रोने वाला नहीं था
ज्यादा पैसे कमाने की चाहत आपको अपनों से दूर करती है
पैसे कमाना आसान नहीं.
बड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस दौडती भागती जिंदगी में आपके बड़े प्रतिद्वंदी है.
उन्हें पिछाड कर भी पैसे कमाना पड़ता है. हमारे परिवार कि खुशियों के लिए ज्यादा पैसे कमाने ही पड़ते है. जिसके पास पैसे है वो दुनिया की सारी खुशियाँ पा सकता है. इस तरह की बातें, हमने अपने दिलो दिमाग में बिठा रखी है और काफी हद तक ये ठीक भी है.
इसलिए इन तस्वीरों के जरिए, हमारी कोशिश है आपको ये बताने की कि पैसा क्या कहता है.
इंसान को ज़रूरत के अनुसार ही पैसो के पीछे भागना चाहिए, क्योंकि मन की शांती और स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी दौलत है. कर्म करते रहे, कामयाबी हासिल ही होगी, पर ये भी कोशिश करे कि जाने अंजाने में आपसे किसी का दिल नहीं दुखे.
मरने के बाद एक आपका कर्म ही है, जो आपकी पहचान गिनाते रहेगा….