वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले Kiss day होता है.
चुम्बन को प्यार की पहली सीढ़ी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते है की किस तरह के Kiss का क्या मतलब होता है.
अगर नहीं जानते तो कभी भी गड़बड़ हो सकती है. जैसे कि आपकी दिलरुबा ने खुश होकर आपके गाल पर एक छोटा सा प्यार भरा चुम्बन दिया और आप उसे प्यार का इज़हार समझ बैठे.
चलिए Kiss Day से पहले आपकी ये उलझन दूर कर देते है और बताते है कि अलग अलग प्रकार के चुम्बन के पीछे क्या क्या इरादा हो सकता है.
गाल पर छोटा सा चुम्बन
ये सबसे आम चुम्बन है और ज़रूरी नहीं कि ये प्रेमी प्रेमिका के बीच ही हो. गाल पर चुम्बन का मतलब स्नेह प्यार हो सकता है जिसमे कोई वासना ना हो. हाँ अगर पहली मुलाक़ात में ही कोई गाल पर चुम्बन करता है तो इसका मतलब है कि वो ये जानना चाहता है कि आप भी आगे बढ़ने के लिए तैयार है क्या.
खुली आँखों से चुम्बन
खुली आँखों से सपने देखना तो सुना होगा पर खुली आँखों से चुम्बन पहली बार सुना होगा. लेकिन ऐसा होता है.
यदि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को चुम्बन कर रहे है और उनकी आँखे खुली है तो इसका मतलब ये है कि वो चुम्बन को पूरी तरह महसूस नहीं कर पा रहे है. वो बस एक दर्शक की तरह है या फिर चुम्बन उनके लिए आगे बढ़ने का एक साधन मात्र है.
एक दुसरे में डूब कर चुम्बन
इस तरह के चुम्बन में आप अपने साथी के बेहद करीब होते हो. आप दोनों कि आँखे बंद होती है और आप बस प्यार में खो जाते हो.
ऐसा चुम्बन अक्सर बात को आगे बढ़ा देता है. अधिकतर शारीरिक संबंधों कि शुरुआत इसी प्रकार के चुम्बन से होती है.
फ्रेंच किस
ये किस शायद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. फिल्मों और किताबों कि वजह से इस नाम को और भी लोकप्रियता मिली है. इस प्रकार के चुमबन में भी आप एक दुसरे के करीब होते है होठ से हॉट जुड़ने के अलावा इस चुम्बन कि सबसे खास बात ये है कि आप और आपके साथी कि जीभें एक दुसरे में उलझ जाती है.
इस किस का मतलब है आप दोनों प्यार में पागल है.
गाल सटाकर चुम्बन
वैसे तो ये कोई चुम्बन का प्रकार नहीं है. इस पराक्र का चुम्बन पश्चिमी देशों में और आजकल हमारे देश में एक दुसरे से मिलते समय अभिवादन के तौर पर करते है.
इसमें एक दुसरे के गाल से गाल सटाकर चुम्बन कि आवाज निकाली जाती है. इस चुम्बन का प्यार से कोई लेना देना नहीं है.
हाथ पर चुम्बन
हाथ पर चुम्बन आदर और सम्मान का प्रतीक है. पश्चिमी देशों में महारानी या धर्मगुरु का सम्मान करने के लिए इस प्रार से हाथ पर चुम्बन किया जाता है. इस प्रकार का चुम्बन प्रेमी प्रेमिका को भी किया जा सकता है जब आप उनको ये बताना चाहते है कि आप उनका कितना सम्मान करते है.
माथे पर चुम्बन
माथे पर चुम्बन स्नेह का प्रतीक है. इस प्रकार का चुम्बन प्रेमी प्रेमिका को कर सकता है. माता पिता अपनी संतान को या फिर एक दोस्त दुसरे दोस्त को भी कर सकता है. माथे पर चुम्बन का मतलब है कि उन्हें आपकी फ़िक्र है.
तो ये थे 7 तरह के चुम्बन जिनका मतलब अलग अलग होता है.
अब कहीं गलती मत कर देना इशारे समझने में नहीं तो वैलेंटाइन डे पर लेने के देने पड़ जायेंगे.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…