खुली आँखों से चुम्बन
खुली आँखों से सपने देखना तो सुना होगा पर खुली आँखों से चुम्बन पहली बार सुना होगा. लेकिन ऐसा होता है.
यदि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को चुम्बन कर रहे है और उनकी आँखे खुली है तो इसका मतलब ये है कि वो चुम्बन को पूरी तरह महसूस नहीं कर पा रहे है. वो बस एक दर्शक की तरह है या फिर चुम्बन उनके लिए आगे बढ़ने का एक साधन मात्र है.