टेलीविज़न

जानिए बिग बॉस के ये सारे विजेता क्या कर रहे हैं आजकल !

बिग बॉस के सारे विजेता – हर साल बिग बॉस के नए सीज़न में कुछ ना कुछ खास होता है. अब तक बिग बॉस के 10 सीज़न कामयाबी के साथ पूरे हो चुके हैं.

बिग बॉस का लेटेस्ट यानी 10वां सीज़न सभी के लिए बेहद खास रहा है कि क्योंकि इस सीज़न में सेलिब्रिटीज के साथ आम जनता को भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिला.

हालांकि बिग बॉस का दसवां सीज़न भी बीत चुका है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब तक के बिग बॉस के सारे विजेता आखिर कहां खो गए हैं या फिर वो आजकल क्या रहे हैं.

बिग बॉस के सारे विजेता – 

1 – मनवीर गुर्जर

कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर हाल ही में बिग बॉस के दसवें सीजन विनर बने हैं लेकिन वो अपने करियर में आगे क्या करनेवाले हैं यह जानने के लिए फिलहाल आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

2 – प्रिंस नरुला

साल 2016 में एक्टर प्रिंस नरुला ने बिग बॉस का नौ का खिताब जीता था. बिग बॉस के अलावा प्रिंस ने कई रियालिटी शोज में हिस्सा लिया और जीत कर रियालिटी शोज के स्टार बन गए.

3 – गौतम गुलाटी

साल 2015 में बिग बॉस के आठवें सीजन को जीतकर गौतम गुलाटी इसके विजेता बने. बिग बॉस का विनर बनते ही गौतम गुलाटी को अजहरुद्दीन की बायोपिक पर बनी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला. उन्होंने इस फिल्म में रवि शास्त्री का किरदार निभाया था.

4 – गौहर खान

साल 2013 में बिग बॉस का सातवां सीजन अभिनेत्री गौहर खान के नाम रहा. बिग बॉस का सातवां सीज़न जीतने के बाद गौहर की एक्टिंग का सिलसिला वैसे ही चलता रहा जैसे बिग बॉस से पहले चल रहा था.

5- उर्वशी ढोलकिया

छोटे पर्दे की अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने साल 2012 में बिग बॉस का छठा सीज़न जीता था. बिग बॉस विनर बनने के बाद उर्वशी कुछ टीवी शोज़ में काम करती हुई नजर आ चुकी है.

6 – जूही परमार

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2011 में बिग बॉस का पांचवा सीजन अपने नाम किया. बिग बॉस की विजेता बनने के बाद जूही ने एक टीवी एक्टर से शादी कर ली और फिलहाल वो टीवी शो ‘शनि’ में नजर आ रही  हैं.

7- श्वेता तिवारी

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने साल 2010 में बिग बॉस के चौथे सीजन का खिताब जीता. बिग बॉस विनर बनने के बाद श्वेता ने कई टीवी शो किए. हाल ही में श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया है और अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

8 – विंदु दारा सिंह

एक्टर विंदु दारा सिंह साल 2009 में बिग बॉस के तीसरे सीज़न के विजेता बने. बिग बॉस विजेता बनने के बाद  विंदु कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन आईपीएल में सट्टेबाजी में नाम आने के चलते फिलहाल वो पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं.

9 – आशुतोष कौशिक

आशुतोष कौशिक ने साल 2008 में बिग बॉस के दूसरे सीज़न का खिताब जीता. जिसके बाद वो ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘शॉर्टकट रोमियो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्हें करियर में कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है.

10 – राहुल रॉय

एक्टर राहुल रॉय ने साल 2006 में बिग बॉस के सबसे पहले विनर का खिताब जीता. राहुल रॉय कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन बिग बॉस का विनर बनने के बाद वो एक्टिंग में एक्टिव दिखाई नहीं दे रहे हैं.

ये है बिग बॉस के सारे विजेता – गौरतलब है कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसने इसमें हिस्सा लेनेवाले सभी कंटेस्टेंट की किस्मत बदलकर रख दी. जिन सितारों को बहुत कम लोग जानते थे, इसी शो के बदौलत उन्हें पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिली.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago