मेरे एक दोस्त ने एक दिन मुझसे पूछा “यार आखिर ऐसा क्या है मुझमें कि मुझसे कोई भी लड़की प्यार नहीं करती है.”
कुमार को लगता है कि वह अच्छी नौकरी करता है, घर भी अच्छा है उसपर और गाड़ी भी है तो कोई भी लड़की उससे पट जायेगी, लेकिन उसको नहीं पता कि लड़कियां पैसों के अलावा भी बहुत सी चीजें लड़कों में देखती हैं.
क्या हैं वह 10 चीजें जो लड़कियां देखती हैं लड़कों में आइये पढ़ते हैं –
आपके पास बेशक बहुत पैसा है, आप बहुत अमीर है लेकिन आपमें कॉंफिडेंट नहीं है तो आप लड़की के लिए एक दम बेकार हो. लड़कियां बहुत अच्छे से जानती हैं कि जिसको खुद पर विश्वास नहीं है वह मुझपर क्या ख़ाक विश्वास करेगा.
देशी भाषा में बोले तो खाली खोपड़ी वाले लड़के कभी भी लड़कियां अपने लिए पसंद नहीं करती हैं. अब ऐसा भी नहीं कि बहुत विद्वान होने चाहिए लेकिन आपमें इतना दिमाग तो होना ही चाहिए कि आप उनके दोस्तों के सामने उनकी इन्सल्ट ना कराओ.
जी हाँ, ये बात तो आपको माननी ही पड़ेगी कि बिना सेंस ऑफ़ ह्यूमर आप किसी भी काम के नहीं हैं. कहाँ आपको किस तरह का व्यवहार करना है, किस से कैसे बात करनी है, आपको यह सब बात ह्यूमर से ही आती हैं.
अब रोना धोना तो काम लड़कियों का होता है. लड़कियां हमेशा इस तरह के लड़के को पसंद करती हैं जो इमोशनली स्ट्रोंग होता है. रोना धोना जिसे आता नहीं हो.
अगर आप म्यूजिक से प्यार करते हैं तो आप निश्चित रूप से बहुत सी लड़कियों को पसंद आ जायेंगे. वैसे भी संगीत की दुनिया में रहने वाला लड़का मल्टी-टेलेंटेड तो होता ही है.
सुरक्षा के हिसाब से कहो या पर्सनलिटी के हिसाब से लेकिन लड़कियां लड़कों के शरीर पर भी ध्यान देती हैं.
अब जो लड़का अपने किये वादों को पूरा ही नहीं करता है तो ऐसे लड़के के साथ लड़कियां रहना पसंद नहीं करती हैं. वैसे भी कहावत तो है कि मर्द की जुबान होती है, जो एक बार कमिटमेंट कर दिया तो कर दिया.
आप अगर सिर्फ खुद की रस्पेक्ट करना जानते हैं तो यह बात लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं आती है. आपको सामने वाले की इज्जत भी करनी आनी चाहिए.
लड़कियां उन लड़कों को भी पसंद करती हैं जो अपने सपनों को पूरा करना जानता है. वैसे भी लड़कियों को बड़े सपने बहुत पसंद आते हैं. जो व्यक्ति अपने सपनों का पीछा करना जानता है वह जिन्दगी में काफी सिरीयस होता है, यही बात लड़कियों को पसंद भी आती है.
आपमें अगर बचपना है तो लड़कियों को यह बात कभी पसंद नहीं आती है. लड़कियों को ऐसा लगता है कि बचपना केवल लड़कियों में होना चाहिए.
अब आप अगर इन 10 चीजों पर आज से ही काम करते हैं तब आप देख पायेंगे कि आप जीवन में तरक्की कर रहे हैं और लड़कियां भी आपको पसंद कर रही है तो देर मत कीजिये और आज ही अपना आंकलन करें.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…