ENG | HINDI

दिल के दौरे से पहले समझियें उसके लक्षण

heart-attack

आज की इस तेज़ ज़िन्दगी में दस में से हर तीसरा व्यक्ति दिल से जुड़ी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं.

भारत की 1.27 करोड़ की आबादी में से लगभग 45लाख व्यक्ति दिल की बीमारी या दिल के दौरें से मर जाते हैं.

दिल के दौरे जिसे स्ट्रोक भी कहा जाता हैं, को हम अपनी नियमित दिनचर्या से तो दूर कर ही सकते हैं लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति होती हैं कि हम यह समझ ही नहीं पाते कि यह लक्षण दिल का दौरें का हैं न कि शरीर में अचानक उत्त्पन्न हुई कोई और बीमारी.

आज हम आप को स्ट्रोक आने के पहले कुछ ऐसे लक्षण बताएँगे जिससे आप समझ पाएंगे कि यह शरीर की कोई और बीमारी नहीं बल्कि दिल का दौरा हैं.

1   ज़ुबान लड़खड़ाना-

जब भी ऐसी कोई परिस्थिति आती हैं तो सबसे पहले इसका असर व्यक्ति की ज़ुबान पर होता हैं. बात करते करते उस व्यक्ति की ज़ुबान बात करने में फ़सने लगती हैं.

speech

1 2 3 4 5

Article Tags:
· · · ·
Article Categories:
सेहत