5) ग़रीबों का भला
यह सबसे ख़ास और ज़रूरी फ़ायदा होगा दुनिया के डिजिटल हो जाने का| जिनके पास साधन हैं वो तो ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाते हैं लेकिन ग़रीब और पिछड़े हुए लोगों के पास साधन ना होने की वजह से रोटी कमाने तक के लाले पड़ जाते हैं! भले ही उनमें क्षमता हो, हुनर हो, लेकिन काम नहीं मिलता उन्हें! अगर इंटरनेट की शक्ति उन्हें भी मिल जाए तो अपनी क्षमताओं को पूरी तौर पर विकसित कर सकते हैं, अपने हुनर का लाभ उठा सकते हैं और एक इज़्ज़तदार ज़िन्दगी जी सकते हैं! और ये सिर्फ़ हमारे देश में नहीं, दुनिया के हर देश के हर ग़रीब के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा!
आईये कोशिश करें इस डिजिटल दुनिया का जम के फ़ायदा उठाने की, अपनी और अपने आस-पास सभी की ज़िन्दगी बेहतर बनाने की!