अगर दुनिया का भविष्य डिजिटल है तो क्या क्या फ़ायदे हैं उसके?

बीसवीं शताब्दी में दुनिया जितनी नहीं बदली, इक्कीसवीं शताब्दी के सिर्फ़ 15 सालों में उस से कहीं ज़्यादा बदल चुकी है और जिस रफ़्तार पर बदलाव आ रहे हैं, आने वाले दिनों का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है!

और इस बदलाव के पीछे ख़ास कारण है डिजिटल टेक्नोलॉजी का बढ़ता हुआ इस्तेमाल! अपने आस-पास देखिये और पाएँगे कि रोज़मर्रा की हर चीज़ में कम्प्यूटर्स और टेक्नोलॉजी का हाथ है!

चाहे खाने की वस्तुएँ हों, बैंक के काम हों, हाथ में सेल फ़ोन हो या कोई भी और चीज़!

आईये बताता हूँ कि अगर दुनिया का भविष्य डिजिटल है तो किस तरह से डिजिटल दुनिया आपकी दुनिया बदल देगी और वो भी एक बेहतर दुनिया में!

1) छोटी दुनिया

डिजिटल टेक्नोलॉजी की वजह से दुनिया छोटी हो गयी है, यानि हम हज़ारों मील दूर बैठे लोगों को देख सकते हैं, बात कर सकते हैं, उनके घरों, उनकी ज़िन्दगी में झाँक सकते हैं! अब वो दिन नहीं कि अमरीका में आपके दोस्त को बेटा पैदा हुआ और आपको उसकी तस्वीर एक महीने बाद देखने को मिल रही है! अब तो पलक झपकते ही आप ख़ुशियाँ बाँट सकते हैं!

2) बेहतर मेडिकल केयर

बेहतर टेक्नोलॉजी की वजह से आपका बेहतर उपचार हो पाना संभव है और आने वाले दिनों में तो ये और भी आसान हो जाया करेगा! जो टेक्नोलॉजी दूसरे देशों में उपलब्ध है उसे भारत में लाने में वक़्त नहीं लगेगा और इसी वजह से हर कोई इसका फ़ायदा उठा सकता है! ज़िन्दगी अब मिट्टी के मोल नहीं बिकेगी!

3) बेहतर काम, कम भ्रष्टाचार

चूंकि हर चीज़ डिजिटल हो जाने की वजह से चोरी और चीटिंग की सम्भावना कम हो जाती है, इसलिए भ्रष्टाचार की संभावनाएँ भी कम हो गयी हैं और आने वाले दिनों में एकदम ही घट जाएँगी! इसके अलावा बेहतर काम की क्षमताएँ भी बढ़ेंगी क्योंकि कंप्यूटर की वजह से काम तेज़ी से होता है और आपको वक़्त मिलता है ज़रूरी कामों पर ध्यान देने के लिए! 24 घंटे में आप वो सब कर पाएँगे जो शायद आज एक हफ़्ते में कर पाते हैं!

4) शिक्षा

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे ज़रूरी है लेकिन विकसित हो रहे देशों में सबको अच्छी शिक्षा मुहैय्या करा पाना बहुत ही मुश्किल काम है| लेकिन डिजिटल वर्ल्ड की वजह से ये आसान हो जाएगा| अगर गाँव-गाँव में हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो और सस्ता इंटरनेट हो तो सोचिये कि ज्ञान की गंगा कहाँ-कहाँ बहेगी! शिक्षित नागरिक ना सिर्फ़ अपना जीवन पर देश का भविष्य भी सुनहरा बनाते हैं!

5) ग़रीबों का भला

यह सबसे ख़ास और ज़रूरी फ़ायदा होगा दुनिया के डिजिटल हो जाने का| जिनके पास साधन हैं वो तो ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाते हैं लेकिन ग़रीब और पिछड़े हुए लोगों के पास साधन ना होने की वजह से रोटी कमाने तक के लाले पड़ जाते हैं! भले ही उनमें क्षमता हो, हुनर हो, लेकिन काम नहीं मिलता उन्हें! अगर इंटरनेट की शक्ति उन्हें भी मिल जाए तो अपनी क्षमताओं को पूरी तौर पर विकसित कर सकते हैं, अपने हुनर का लाभ उठा सकते हैं और एक इज़्ज़तदार ज़िन्दगी जी सकते हैं! और ये सिर्फ़ हमारे देश में नहीं, दुनिया के हर देश के हर ग़रीब के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा!

आईये कोशिश करें इस डिजिटल दुनिया का जम के फ़ायदा उठाने की, अपनी और अपने आस-पास सभी की ज़िन्दगी बेहतर बनाने की!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago