4) शिक्षा
जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे ज़रूरी है लेकिन विकसित हो रहे देशों में सबको अच्छी शिक्षा मुहैय्या करा पाना बहुत ही मुश्किल काम है| लेकिन डिजिटल वर्ल्ड की वजह से ये आसान हो जाएगा| अगर गाँव-गाँव में हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो और सस्ता इंटरनेट हो तो सोचिये कि ज्ञान की गंगा कहाँ-कहाँ बहेगी! शिक्षित नागरिक ना सिर्फ़ अपना जीवन पर देश का भविष्य भी सुनहरा बनाते हैं!