3) बेहतर काम, कम भ्रष्टाचार
चूंकि हर चीज़ डिजिटल हो जाने की वजह से चोरी और चीटिंग की सम्भावना कम हो जाती है, इसलिए भ्रष्टाचार की संभावनाएँ भी कम हो गयी हैं और आने वाले दिनों में एकदम ही घट जाएँगी! इसके अलावा बेहतर काम की क्षमताएँ भी बढ़ेंगी क्योंकि कंप्यूटर की वजह से काम तेज़ी से होता है और आपको वक़्त मिलता है ज़रूरी कामों पर ध्यान देने के लिए! 24 घंटे में आप वो सब कर पाएँगे जो शायद आज एक हफ़्ते में कर पाते हैं!