विशेष

जानिए इन आठ देशों में शादी की अजीब रस्में, पांचवी रस्म सुनकर हँसी नही रोक पाओगे

शादी की अजीब रस्में – दुनिया भर में शायद भारत से ज्यादा रस्मों को और कही नहीं माना जाता होगा.

भारत में कई सैकड़ों विभिन्न प्रकार कि रस्में रिवाज और परंपराए मौजूद हैं. यहाँ लगभग हर अवसर पर या उत्सव पर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परंपराए निभाई जाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही ये रस्में रिवाज प्रचलित हैं दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां ऐसी-ऐसी रस्में हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाओगे.

आज हम भारत कि नहीं विश्व भर की शादी की अजीब रस्में  की बात करने जा रहे हैं –

शादी की अजीब रस्में –

१ – चीन

चीन की युगुर जाति में शादी की एक अलग ही रस्म है, जिसमें दूल्हा दुल्हन को 3 बार तीर कमान से तीर मारता है और अंत में अपने हाथ से तीर तोड़ देता है, ये जताने के लिए कि आज के बाद दूल्हा दुल्हन आपस में कभी नहीं लड़ेंगे.

२ – कोरिया

कोरिया में स्कॉटलैंड के विपरीत दूल्हे की सहन शक्ति परखने के लिए उसके पैरों को बांधकर पीटा जाता है. जितनी देर तक दूल्हा मार सहता है वो उसका पत्नी के साथ मिलन का समय माना जाता है.

३ – फ्रांस

मार पिटाई और रोने धोने कि परंपराओ के बाद आइए अब आपको एक ठहाके दार रस्म के बारे में भी बताते हैं. फ्रांस में दूल्हा दुल्हन को शादी से पहले टॉयलेट वाले कटोरे में शादी का बचा हुआ अवशिष्ट पीना होता है. ये सब मेहमानों के सामने करना होता है और खास बात ये है कि सभी मेहमान जोड़े का जमकर मजाक उडाते हैं.

४ – स्कॉटलैंड

आप सभी ने शादी से पहले बैचलर या कॉकटेल पार्टी के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन स्कॉटलैंड में शादी से के रात पहले का नजारा ही कुछ और होता है. दुल्हन को शादी से एक दिन पहले उसके दोस्तों द्वारा अगवा कर लिया जाता है जिसके बाद वह उसके ऊपर खराब खाना, सड़ी गली चीजें, तारकोल, अंडे और अन्य गंदी चीजें डालते हैं. फिर उसे पेड़ से बांध कर शराब पिलाई जाती है. ऐसा दुल्हन की सहन शक्ति को परखने के लिए किया जाता है.

५ – सपार्टा

यहाँ दुल्हन को शादी के दिन अपना सिर मुंडा कर दूल्हे कि तरह और दूल्हे को दुल्हन की तरह सजना होता है.

६ – ब्राजील

ब्राजील में लड़की को शादी से पहले निर्वस्त्र कर के खूब पिटा जाता है जिसके बाद अगर वह खड़ी हो जाती है तो उसे शादी करने लाया माना जाता है.

७ – जर्मनी

यहाँ एक रस्म है जिसमें शादी में आए लोग गिफ्ट के तौर पर चीनी मिट्टी के बर्तन लेके आते हैं और उन्हें समारोह के बीच में तोड़ देते हैं. बाद में शादीशुदा जोड़े को मिल कर पूरे कचरे को साफ करना होता है.

८ – आयरलैंड

डांस के समय दुल्हन के पॉव फर्श से उठने नहीं चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये माना जाता है कि दुल्हन को शैतान ले जाएगा.

९ – चीन

चीन कि अन्य जाती तूजीआ में दुल्हन शादी से एक महीने पहले प्रतिदिन एक घंटा रोती है, 10 दिन बाद उसकी माँ और 20 दिन बाद उसकी दादी भी रोने में दुल्हन का साथ देती हैं.

ये है शादी की अजीब रस्में – दोस्तों ये थी दुनिया भर की अजीबो-गरीब रस्में.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago