क्रिकेट के मैदान पर घटी अजीबो गरीब घटनायें – क्रिकेट इंडिया ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में काफी पाॅपुलर है ।
क्रिकेट मैच देखने लाखों लोग आते है । वैसे तो क्रिकेट मैच के दौरान दो टीमों के प्लेयर और अंपायर के अलावा मैदान में कोई नही होता । लेकिन कभी कभी ये क्रिकेटर्स भी मैच के दौरान ऐसी हरकते कर देते है कि आप हसंते – हसंते लोटपोट हो जाए ।
क्रिकेट मैदान में स्लेजिंग , गाली- गलौच तो आम बात है लेकिन क्या आप जानते क्रिकेट के मैदान पर कई बार रोमांटिक और फनी सीन्स भी हुए है ।
क्रिकेट के मैदान पर घटी अजीबो गरीब घटनायें
2004 में साउथ अफ्रीका का वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज थी। लेकिन ये टेस्ट सीरीज यादगार बन गई जब साउथ अफ्रीका के पिटर आंद्रे नेल के लिए मैच के बाद हैलीकॉप्टर मैदान में उतारा गया ताकि आंद्रे अपनी शादी के लिए टाइम पर पहुंच सके । दरअसल पेसर आंद्रे को नही पता था कि उनका सेलेक्शन साउथ अफ्रीका – वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए हो जाएगा । जिस वजह से उनकी शादी और मैच की डेट क्रैश कर गई। लेकिन पेसर आंद्रे न मैच छोङा न शादी की डेट चेंज की और हेलीकॉप्टर को मैदान पर ही बला लिया ।
इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान के बारे में कौन नही जानता । एक दौर था जब हर किसी की जुबां पर जहीर का नाम था। जहीर अपनी बेस्ट फाॅम में चल रहे थे । उस वक्त एक मैच के दौरान जहीर खान को लङकी ने क्रिकेट मैदान में फ्लाइंग किस जिस से देख जहीर पहले तो शर्मा गए लेकिन फिर युवराज सिंह के कहने पर लङकी के फ्लाइंग किस का जवाब फ्लांइग किस से दे दिया । जिसे वहां मौजूद मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया ।
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के तो क्या कहने । आपने कई बार विराट कोहली का गुस्सा क्रिकेट मैदान पर देखा होगा । लेकिन क्या आप जानते है विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को प्रपोज भी क्रिकेट मैदान पल किया था। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक एड शूट के दौरान मिले थे। लेकिन आस्टेलिया के साथ मैच के दौरान विराट ने सबके सामने मैच देखने आई अनुष्का शर्मा को मैदान से सेंचुरी कंम्पीट करने के बाद अपने बैट से एक फ्लाइंग किस दी। जिसे देख अनुष्का शर्मा शर्मा गई और वहाँ मौजूद सब लोगो को पता चल गया कि विराट अनुष्का से कितनी मोहब्बत करते है ।
वैसे लव सीन्स के अलावा फनी मूवमेंट भी क्रिकेट मैदान पर काफी देखने को मिले हैं । इग्लैंड के खिलाफ 1974 के मैच में सुनील गावस्कर को अपने बालों की वजह से काफी परेशानी हो रही थी। सुनील गावस्कर ने अंपायर से रिक्वेस्ट की । जिसके बाद सुनील गावस्कर के लिए मैदान में ही एक नाई बलवाया गया। जिसने मैदान ही गास्वकर के बाल काट दिए ।
एक बार आस्ट्रिलया इग्लैंड मैच के दौरान इग्लैंड के मिडिल फास्ट गेंदबाज रानी ईरानी मैच के बीच एक्साइज करने लगे । रानी ईरानी को देख वहां मौजूद सभी दर्शक एक्साइज करने लगे । जो मूवमेंट काफी अजीब और फनी थी।
हालांकि ऐसा नही है कि हमेशा अजीब घटनाएं अच्छी हो जिसका सबसे बङा उदाहरण है श्री लंका में हुआ इंडिया श्री लंका का मैच । जिसमें दर्शकों ने मैदान पर प्लास्टिक की बोतल फेंकी । दरअसल इंडिया ने लगभग सब मैच श्रीलंका से जीत लिए थे। जिस वजह से श्री लंकाई दर्शकों को उम्मीद थी कि ये आकिरी मैच तो श्री लंका जरुर जीतेगी। लेकिन जब श्री लंका इस मैच के भी हार की कगार में पहुंच गई तो लोगों ऑए श्री लंका की टीम पर प्लास्टिक की बोतल फेंकना शुरु कर दिया । जिस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पङा ।
ये है क्रिकेट के मैदान पर घटी अजीबो गरीब घटनायें – खैर ये बात साबित करती है कि क्रिकेट का मैदान हो या असल जिंदगी अच्छे बुरे पहेलु होते रहते है ।