जीवन शैली

गर्मियो में इन वजहों से बढ़ता है वजन, जानिए कैसे काबू करें

वजन बढ़ने की समस्या – मई का महीना आ गया है और तापमान अपने परमान पर है.

बढ़ते तापमान के साथ लोग वजन बढ़ने की समस्या से भी परेशान  रहते  है. वजन बढ़ने से हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं .   हम आपको गर्मियों में वजन बढ़ने की वजह बताने के साथ-साथ ऐसे कुछ आसन से उपाय भी बता रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने बिजी लाइफ में शामिल कर लिए तो वजन बढ़ने की समस्या से टेंशन फ्री रहेगें.

गर्मियों के दिनों में ठडें -ठडें  चीजें किससे खाना पसंद नहीं लेकिन कुछ ठंडी चीजें आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा करती हैं  क्योंकि ठडें चीजें में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है जिससे की आपकी वजन बढ़ाने लगता है.  ठंडी कोल्ड ड्रिंक , आइसक्रीम, चटपटा खाना, ड्राई फ्रूट्स, गरम चाय या कॉफ़ी,सॉस में कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो इसलिए गर्मियों में इन खानों को परहेज करें.
आइए हम आपको वजन बढ़ने की समस्या का सरल उपायों को बारे में बताते हैं.
वजन बढ़ने की समस्या के उपाय

पानी  ज्यादा पीयें :

गर्मियों में पसीने से सबसे ज्यादा नुकसान शरीर को पानी और नमक का होता है. ऐसे में डी – हाइड्रेशन से बचने के लिए रोजाना 10-15 गिलास पानी पीना चाहिए. ठंडी कोल्ड ड्रिंक को परहेज करें क्योंकि इससे  डी – हाइड्रेशन की समस्या और भी ज्यादा होने लगता है .  गुनगुना , नॉर्मल या हल्का ठंडा पानी पिएं. मटके का पानी पीना बेहतर है. बहुत ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए.

ताजे फलों का सेवन:
फ्रूट आइस क्रीम, कस्टर्ड को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आइसक्रीम और कस्टर्ड में अत्यधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, ये चीजें मोटापे का कारण बनता हैं। गर्मियों में अनचाहे मोटापे से छुटकारा पाने के लिए जरूरत है आप इन चीजों के जगह ताजे फलों का सेवन करें. इसके अलावा गर्मी के मौसम में दही का इस्तेमाल भी राहत दिलाता है.

बाहर के खाने से परहेज: 

गर्मियों में ज्यादातर लोग छुट्टियों पर जाते हैं और घर के बाहर ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. घर के बाहर आप क्या खा रहें हैं और उसमें कितनी मात्रा में कैलोरी है इस बात का ध्यान रखें.

नॉनवेज न खाये: 

आप मांसाहारी हैं तो इस मौसम में उसकी मात्र कम कर दें. इसमें कैलोरी बुहत ज्याद पाई जाती है. जिन्हें डाइजेस्ट करने में शरीर को काफी मेहनत करनी पड़ती है जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है.

तला – भुना न खाये:

गर्मियों में तला – भुना नहीं खाना चाहिए.  तली – भुनी चीजें शरीर में आलस पैदा करती हैं. इसकी बजाय उबला , भुना या भाप में पका खाना खाएं. गर्म मसाले कम कर दें. यदि संभव हो तो सलाद, फ्रूट और अन्य तरह के हलके-फुल्के खाने का सेवन करें.

बासी खाना न खाए:

बासी खाने से बचें. इसमें बैक्टीरिया पनपने की आशंका काफी ज्यादा होती है. एक रात से ज्यादापुराना खाना न खाएं. कोई भी खाना 7-8 घंटे तक ही ठीक रहता है.

वजन बढ़ने की समस्या के उपाय – गर्मियो के दिनों में इन खानों को अपनी रोजाना के ज़िन्दगी में शामिल करें और बिना एक्सरसाइज या फिर मेहनत के आपने आपको बीमारियो से दूर और फिट रखें.

Pratibha Singh

Share
Published by
Pratibha Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago