इन १० मज़ेदार तरीकों से आप रोक सकते हैं अपने सामान की चोरी!

हाँ तो आपका सामान बहुत चोरी होता है?

ऑफीस में लोग बिना पूछे आप का सामान उठा कर भाग जाते हैं?

आप को हर हफ्ते फ़ोन का नया चार्जर खरीदना पड़ता है?

आप का नाम ऑफीस की स्टेशनेरी लिस्ट में ब्लैकलिस्ट हो गया है?

आप को ऐसा लगता है कि वर्ल्ड के सारे चोर सिर्फ़ आप ही के पीछे हाथ धो कर पड़े हैं?

आप के दोस्त आप से सामान उधारी ले जाते हैं और कभी वापस नही करते?

अगर इन सभी सवालों का जवाब आप हाँ में दे रहे हैं तो नीचे दिए 10 नुस्खे सिर्फ़ और सिर्फ़ आप के लिए ही बनाए गये हैं!

आप खुद रोक सकते है अपने सामान की चोरी!

पढ़िए और हमें दुआएँ दीजिए!

1.  ऑफीस में अपने फोन चारजर्स को भड़कीली टेप में लपेट कर रखें! या तो चोरी होगी ही नहीं, और हुई तो मिनटों में चोर पकड़ा जाएगा!

2.  अपने नाम की स्टैम्प बनवायें और पार्टीस में अपनी बियर की कैन पर लगायें! मजाल है कि कोई उड़ा के ले जाए! थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, कर लो ना भाई, बियर का सवाल है!

3.  अपने लंच सॅंडविच को बचा कर रखना है तो उस पर ये कार्टून वाली आँखें चिपका कर रखें! लोग डर के मारे कभी आप के खाने को हाथ तक नही लगाएँगे!

4.  अपने आई फ़ोन के लिए एक ऐसा कवर ईजाद कीजिए जो किसी के पास हो ही नही सकता! आपका आई फ़ोन कवर हमेशा सुरक्षित रहेगा! शायद फ़ोन भी!

5.  ऑफीस में अपने पेन पर चूयिंगगुम चिपका कर पेन होल्डर में डालें! निकालने में ख़ासी मेहनत लगेगी और जिस के हाथ लग गया वो दोबारा चोरी करने की कोशिश भी नही करेगा!

6.  खाली समय में अपनी पेन्सिलें चबाइए! आप की पेन्सिलें कोई नही चुराएगा! गारंटी है!

7.  अपनी सारी किताबों में ये स्टिकर चिपकाएँ! आप के दोस्त ख़ुदख़ुद सारी किताबें आप के घर दे कर जाएँगे!

8.  ऐसे मग में चाय या कॉफी पीजिए! इसे आप का कोई बहन या भाई नही चुराएगा!

9.  अपने पैसे ऐसे बटुए में रखिए! पॉकेट मार हाथ जोड़ कर वापस कर के जाएगा! और कोई दोस्त भी हाथ नहीं लगाएगा!

10.  अपने लैपटॉप के लिए ऐसा बैग बनवाइए! उसे रद्दी समझ कर कोई नही चुराएगा!

देखिये हम ने आप को कारगार नुस्खे तो बता दिए !

अब इन्हें आज़माना आप की ज़िम्मेदारी है और आज़मा कर नतीजा बताना भी आप ही की!

हमें इंतज़ार रहेगा!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago