गहनों की ऐसे करें देखभाल
– अपने गहनों को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े और सौम्य साबून का ही इस्तेमाल करें.
– जब आप गहनों का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तब उन्हे साफ और सूखा रखें.
– एक ही बॉक्स में सारे गहनों को रखने की गलती न करें, बल्कि सोना, चांदी, हीरे और मोतियों के गहनों को रखने के लिए अलग-अलग बॉक्स का इस्तेमाल करें.
– अपने गहनों को केमिकल्स, क्रीम और परफ्यूम जैसी चीजों से बचाकर रखें
– अपने गहनों को पहनकर स्विमिंग पूल में न जाएं, नहीं तो गहनों के रंगों पर इसका बूरा असर पड़ सकता है.
– गहनों को साफ करने के लिए हमेशा मुलायब टूथब्रश का ही इस्तेमाल करें.
इस तरह से गहनों की चमक बरक़रार रख सकते है – बहरहाल त्योहारों के इस मौसम में इन तमाम तरीकों से आप अपने पुराने गहनों को साफ करके उन्हें बिल्कुल नए गहनों की तरह चमका सकते हैं ताकि इन गहनों के साथ त्योहारों की रौनक भी बढ़ जाए.