ENG | HINDI

ये ५ तरीके जिससे आप बॉस को प्रभावित कर सकते है

boss-appreciate-employee

जहा आप नौकरी कर रहे हो, वहा आप के बॉस आपसे खुश है?

स्पर्धा के इस युग में यह मुद्दा महत्त्वपूर्ण है.

आज की तारीख में केवल हाय क्वालिफाइड होना कोई बड़ी बात नहीं. यहा तक कि आप ऑफिस में समयनिष्ठ हो या फिर बॉस को अच्छा काम करके दिखाते हो. यह सभी बातों का ख़ास मतलब अब नहीं रहा.

बॉस को इम्प्रेस करना हो तो आपको स्मार्ट बनना होगा, केवल होशीयारी से नौकरी नहीं बचाई जाती.

जो ५० से अधिक लोगों को हैंडल करता है उसे प्रभावित करना कोई साधारण बात नहीं.

इसलिए आपके लिए बॉस को खुश करने के ५ तरीके

१.     सक्रिय रहो: सीखने के लिए तैयार रहो

जब आप किसी नए जगह पर कार्यरत होते है, तो सबसे पहले आपको सीखने का अप्रोच रखना होगा. क्योंकि आपको वहा काफी सारी बाते बॉस बताएगा और सिखाएगा. तब आप यह नहीं बोल सकते की मै यह काम नहीं कर सकता, या फिर नहीं किया है. सीखने का तरीका अपनाने से आप मौके पर चौका लगाना भी सीख लेंगे.

sakriyaraho

1 2 3 4 5