2000 के नोट सही तरीके से अभी मार्किट में आये नहीं हैं लेकिन उससे पहले बाजर में कई नकली नोट आ गये हैं, जो बिलकुल असली 2000 जैसा ही है.
अब समस्या यह है कि लोग कैसे पहचाने यह 2000 का नोट असली है या नकली.
तो आइये आज हम आपको कुछ जरुरी जानकारी देते हैं जो आपको बता देंगी कि आपके हाथ में 2000 का नोट रियल है या फिर यह नोट नकली है-
2000 के नोट की पहचान ऐसे करें-
1. चित्र देखें 2000 के नोट माईन जहाँ नंबर एक है वहां आपको 2000 लिखा हुआ नजर आएगा. यदि ऐसा नहीं है तो नोट आप ना लें.
2. दो नंबर वाली जगह लेटेन्ट शब्दों में 2000 लिखा हुआ नजर आना चाहिए. आप रोशनी में नोट को ऊपर नीचे करेंगे तो आपको यहाँ 2000 लिखा नजर आएगा.
3. तीन नंबर पर आप देखें कि 2000 जहाँ नोट पर शब्दों में लिखा हुआ है उसके आगे असली नोट पर रुपैय का साइन जरुर बना होगा.
4. जानकार लोग ऐसा भी बता रहे हैं कि असली नोट में महात्मा गांधी एक दम बीच में नजर आयेंगे.
5. गांधी जी के एक दम बराबर में काफी छोटे शब्दों में 2000 और आरबीआई लिखा हुआ है. आप आराम से इसको देख सकते हैं.
6. नोट के तार में भी आपको आरबीआई और 2000 लिखा हुआ नजर आएगा. साथ ही साथ इस नोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस तार का रंग भी हरे से नीला हो जाता है.
7. नोट के एक दम दाई तरफ जहाँ नंबर 7 लिखा हुआ है उस खाली जगह में आपको रोशनी के अन्दर महात्मा गांधी नजर आयेंगे. यदि आपको गांधी नजर ना आये तो समझ लेना कि आपका नोट नकली है.
8. आपको बता दें कि नोट का नंबर असली नोट पर छोटे से बड़ा होता हुआ नजर आएगा.
9. नोट के दाई तरफ जहाँ 2000 लिखा है वह भी रोशनी के अन्दर रंग बदलता है. आप इसको आसानी से देख सकते हैं.
10. नोट के दाई तरफ जहाँ अशोक का स्तम्भ है वहां पर भी स्तम्भ के एक दम ऊपर 2000 लिखा है तो समझ लें कि आपका नोट असली है.
11. नोट के दोनों की और आरबीआई ने सात लाइन दी हैं. फ्रंट के दोनों भाग पर सात-सात लाइन है.
12. नोट के पीछे जहाँ स्वच्छ भारत का सामाजिक विज्ञापन है वहीँ पर उसके बगल में शब्दों और अंकों में 2000 और दो हजार रुपैय लिखा गया है.
13. ध्यान दें कि 2000 के नोट की एक पहचान यह भी है कि नोट के पीछे मंगलयान बना है और साथ ही आपको नोट के पीछे एक दम दाई तरफ जहाँ चित्र में 13 नंबर लिखा है वहां पर अंकों में 2000 लिखा हुआ है.
इस तरह से इन 13 आसान तरीकों से आप देख सकते हैं कि आपके पास जो 2000 का नोट है वह असली है या नहीं. वैसे सरकार ने काफी कोशिश की है कि 2000 के नोट को ऐसा बनाया जाए ताकि कोई 2000 की नकली करेंसी छापने की सोचे भी नहीं.