सेहत

ये विटामिन हड्डियों में ताकत भरता है और हड्डियों का स्वास्थ्य को बढाता है !

स्वस्थ शरीर होने के लिए हड्डियों का तंदुरुस्त रहना आवश्यक है, जो सिर्फ कैल्शियम से ही मिल सकता है।

मगर हड्डियों को मजबूती देने के लिए कैल्शियम सही तरीका नहीं है। यह बात आपको चकित कर दें, लेकिन ह्ड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने व ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में विटामिन के-2 ज्यादा लाभकारी है ।

ऐसा माना जाता है कि विटामिन के-2 सिर्फ खून बहने को रोकता यानी खून जमाने का काम करता है।

हालांकि शोध के मुताबिक विटामिन के-2 हड्डियों की सेहत में सुधार करता है व धमनियों में कैल्शियम को जमने से भी रोकता है। विटामिन के-2 वसा में घुलनशीन विटामिन है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में अत्यंत उपयोगी होता है।

ये विटामिन को वास्तव में मेनाक्चिनोन के नाम से जाना जाता है। जो हड्डियों से संबंधित बीमारी आर्थराइटिस को ठीक करने में काफी मदद करता है। इसके साथ धमनियों को कठोर करता है। तीन यौगिक पदार्थों के-1, के-2 व के-3 से मिलकर बना विटामिन के-2 महिलाओं और पुरुषों में हिप फ्रैक्चर की संभावना को भी कम करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वयस्क महिला के लिए प्रतिदिन 90 व पुरुष के लिए 120 एम जी की मात्रा आवश्यक कही गयी है।

शरीर में कैल्शियम के समान रुप से बांटन के लिए के-2 की भूमिका है। हड्डियों को काफी मात्रा में ओस्टियोकलसिन कैल्शियम की आवश्यकता होती है, वहां धमनियों में कैल्शियम की ज्यादा मात्रा हो जाने पर रक्त संचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ये विटामिन इन चीजों का ध्यान रखता है और शरीर के उन हिस्सों से कैल्शियम हटाता है जहां पर उनकी आवश्यकता नहीं हैं। यह भी माना गया है कि के-2 प्रोटीन को कार्यशील करता है।

प्रोटीन को कार्यशील करने के साथ के-2 विटामिन डी के समतुल्य है क्योंकि विटामिन के-2 की कमी से विटामिन डी की भी कमी होती है और इन दोनों विटामिनों की भूमिका हड्डियों को ताकतवर करने में सहायक है। मगर विटामिन के-2 की कमी को पत्तेदार सब्जियों के सेवन से पूरा किया जा सकता है।

यदि, देखा जाए खून को रोकने में सहायक ये विटामिन अधिक हड्डियों का डॉक्टर है। क्योंकि विटामिन के-2 की कमी से विटामिन डी पर भी प्रभाव होता है।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago