यात्रा और खान-पान

जीवन में एक बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत की इन 10 जगहों पर जरुर घूमने जायें

जगहें जहाँ गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहिए – कहा जाता है कि घूमने का असली मजा तो वैसे गर्लफ्रेंड के साथ ही आता है.

पत्नी के साथ इंसान वह मजे नहीं ले पाता है जो शायद गर्लफ्रेंड के साथ आ जाते हैं.

वैसे अगर आप भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइये हम आपको बताते है भारत की उन जगहें जहाँ गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहिए –

जगहें जहाँ गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहिए –

1. पुरी

पुरी वैसे तो एक धार्मिक स्थल के लिए ज्यादा पहचाना जाता है लेकिन अगर आप धार्मिक स्थान से अलग यहाँ के शानदार समुन्दर तटों पर घूमने जाते हैं तो यकीन मानिये वह आपकी लाइफ के सबसे कीमती पल बन जायेंगे. आपको एक बार को गोवा से शानदार यहाँ के समुन्दर किनारें जरुर लगने लगेंगे.

2. अंडमान और निकोबार

आप अंडमान और निकोबार तो किसी भी हालत में और हो सके तो सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने चले जायें. यह जगह वाकई प्रेमियों के लिए बनी है. आप यहाँ जाकर जिन्दगी के सारे मजे ले सकते हैं.

3. उदयपुर

आप अगर देश की राजधानी के आसपास रहते हैं तो निश्चित रूप से आप पहाड़ों पर घूम-घूमकर थक गये होंगे. आपको इस बार अपनी प्रेमिका के साथ उदयपुर जनवरी से फरवरी के बीच में जरुर जाना चाहिए. आपको यहाँ जाने पर निश्चित रूप से अच्छा लगेगा.

4. कच्छ

गुजरात के अंदर कच्छ घूमने के लिए अच्छी जगह है. यहाँ वैसे अधिक लोग जाते नहीं हैं. यही बात कच्छ के लिए अच्छी बात है कि यहाँ भीड़ नहीं होती है. इसलिए यहाँ जाने पर आपका अधिक खर्चा भी नहीं होगा.

5. पांडुचेरी

पांडुचेरी तो वैसे जीवन में एक बार हर भारतीय को घूमना चाहिए. जो लोग पैसों कमी के चलते पांडुचेरी नहीं घूमने जा पा रहे हैं उनके लिए यह जगह वाकई विदेश जैसी फिलिंग देगी. आपको यहाँ कि हवा भी कुछ ऐसी लगेगी कि जैसे आप स्वर्ग में रहने आये हों.

6. मेघालय

आपकी प्रेमिका यदि आपसे हमेशा यही बोलती है कि कहीं तो नई जगह इस बार घूमने चलते हैं तो इस बार आपको मेघालय घूमने जरुर जाना चाहिए. मेघालय भी वैसे आशिकों के लिए ही बनाया गया है.

7. धर्मशाला

हिमाचल में स्थित धर्मशाला ही एक ऐसी जगह है जहाँ दो प्यार करने वालों को जरुर जाना चाहिए. पर्वतों कि यही एक जगह ऐसी है जहाँ हर बार जाने पर आपको नया अनुभव जरुर होगा.

8. खजुराहो

खजुराहों के सेक्स मंदिर में वैसे गर्लफ्रेंड के साथ ही जाने पर ही सही रहेगा. इस जगह को वैसे अश्लील ना ही समझा जाये तो बेहतर होगा. गर्लफ्रेंड के साथ यहाँ जाने पर काफी चीजों पर खुलकर बातचीत की जा सकती है.

9. केरल

आपको बता दें कि केरल भी वैसे प्रेमिका के साथ घूमने वाली के जगह है. अगर आप केरल जाना चाहते हैं तो आपको पहले से ही यहाँ का कोई ट्रेवल पैकेज ले लेना चाहिए. कुछ महीनों पहले लिया गया पैकेज निश्चिततौर पर सस्ता पड़ता है.

10. जोधपुर

इसी तरह से दिल्ली के पास घूमने की एक शानदार जगह जोधपुर भी है. यहाँ पर यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाते हैं तो आपको वाकई रॉयल फीलिंग आएगी. मार्च के बाद यहाँ जाना और रहना काफी सस्ता हो जाता है.

ये है वो जगहें जहाँ गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहिए – तो इन 10 जगहों पर आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जीवन में एक बार जरुर घूमने जाना चाहिए. हर बार पहाड़ों की तरफ जाना भी सही नहीं है. यदि आप चाहते हैं कि आपका प्यार सदा जवान रहे तो आपको इन जगहों पर घूमने जरुर जाना चाहिए.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago