कब बनकर तैयार होगा यह मंदिर ?
बताया जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण कार्य करीब सात से आठ साल में पूरा होगा. इस मंदिर को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने पहले विराट रामायण मंदिर का निर्माण वैशाली जिले में करने का फैसला किया था, लेकिन किसी विवाद के चलते इसका निर्माण अब पूर्वी चंपारण ज़िले में किया जा रहा है.
बहरहाल इस विराट रामायण मंदिर के निर्माण में मुसलमानों का योगदान वाकई तारीफ के काबिल है इतना ही नहीं ऐसा करके ये मुसलमान भाई उन लोगों के लिए भी एकता और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं जो लोग धर्म के नाम पर एक-दूसरे का खून बहाने से भी नहीं डरते.