मंदिर के लिए मुसलमानों का योगदान
इस मंदिर का निर्माण पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है.
इस ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक इस मंदिर के लिए पहले हिंदु समुदाय के लोग खुलकर मदद कर रहे थे लेकिन अब मुसलमान भी बढ़ चढ़कर इस मंदिर के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
विराट रामायण मंदिर बनाने के लिए कई मुसलमानों ने अपनी ज़मीन तक दान कर दी है. वहीं कुछ मुसलमानों ने मंदिर के लिए ज़मीन खरीदने में भी हाथ बंटाया है. इतना ही नहीं ये लोग इस मंदिर के निर्माण कार्य में भी अपना योगदान दे रहे हैं.
कहा जा रहा है कि अगर मुसलमान भाईयो का योगदान नहीं मिलता तो इस मंदिर को बनाने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाता.