हमने अक्सर धर्म के नाम पर हिंदु और मुस्लिमों को आपस में लड़ते देखा है.
बाबरी मस्जिद और अयोध्या के राम मंदिर को लेकर दोनों समुदाय के लोगों को आपस में बैर करते देखा है.
इन सबके बीच बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हिंदु-मुस्लिम भाईचारे की एक अनोखी मिसाल देखने को मिलती है.
इस जिले के केसरिया ब्लॉक में दुनिया के सबसे बड़े राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण को लेकर जितने उत्साहित हिंदु समुदाय के लोग हैं, उससे कहीं ज्यादा खुशी मुसलमान भाइयों के चेहरे पर दिखाई दे रही है.