पहले ट्वेंटी 20 के लिए ख़ास प्लान – टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के साथ कल से शुरू होने वाली ट्वेंटी-20 सीरीज को भी किसी भी हालत में जीतना चाहते हैं.
वैसे कप्तान कोहली जानते हैं कि ट्वेंटी-20 में इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं है जितना कि टेस्ट और वनडे में हराना था. इंग्लैंड को कमजोर आंकना इंडिया को मंहगा पड़ सकता है.
ट्वेंटी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे नंबर पर आता है और अभी ट्वेंटी की जो टीम इंग्लैंड की है वह बल्लेबाज मात्र एक ही ओवर में मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.
इसी कारण से विराट कोहली ने पहले ट्वेंटी 20 के लिए ख़ास प्लान बनाया है-
पहले ट्वेंटी 20 के लिए ख़ास प्लान –
1. गेंदबाजी एक कमजोर पक्ष हैं
विराट कोहली जानते हैं कि टीम इंडिया की गेंदबाजी अभी भी एक कमजोर पक्ष है. ट्वेंटी-20 में यदि एक साथ दो ओवर भी 20 रन चले जाते हैं तो समझो कि यह मैच हारने वाली बात हो सकती है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वनडे में ऐसे कई ओवर दिए हैं. विराट कोहली टीम की गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं.
2. ओपनर नहीं चले तो मैच कठिन हो जाता है
कोहली को अभी तक यह यकीन नहीं हो पाया है कि उनके ओपनर उनको कोई मैच जीता सकते हैं. वनडे के सभी मैच में ओपनिंग टीम का एक कमजोर पहलू रहा है. कोहली चाहते हैं कि ट्वेंटी-20 में उनके ओपनर चलें और टीम को जीत दिलायें.
3. जल्दी-जल्दी विकेट गिरना
टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम के विकेटों का पतन बहुत जल्दी होता है. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से होता यह है कि टीम इंडिया बड़े दवाब में आ जाती है. कोई भी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को समझता ही नहीं है. टीम इंडिया इसी कारण से आखरी वनडे मैच हारी भी थी.
4. स्टार स्पिनर नहीं हैं
ट्वेंटी-20 में इस बार रविचन्द्र अश्विन और जडेजा दोनों ही नहीं हैं. इन दोनों खिलाड़ी ने जहाँ एक तरफ भारत को गेंदबाजी में ताकत दी थी वहीँ यह दोनों खिलाड़ी कम पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. लेकिन अब जब यह दोनों खिलाड़ी टीम में नहीं हैं तो इसके कारण टीम की धार कमजोर हुई है.
5. अनुभव की है कमी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जानते हैं कि टीम में अनुभव की कमी है. महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना और खुद विराट कोहली के अलावा, बाकी टीम ट्वेंटी-20 का कम ही अनुभव रखती है. यही कारण है कि टीम इंडिया केक कप्तान कोहली इस सीरीज को लेकर काफी परेशान हैं.
ये है पहले ट्वेंटी 20 के लिए ख़ास प्लान – तो टीम इंडिया की यह 5 कमजोरियां ऐसी हैं जो ट्वेंटी-20 सीरीज में टीम को परेशान कर सकती हैं. विराट कोहली जानते हैं कि कोई भी एक छोटी सी गलती ट्वेंटी-20 में भारी पड़ जाती है. इसलिए कोहली किसी भी हालत में गलती करना नहीं चाहते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…